पहले आटो में बैठाया, फिर जेब काट कर रास्ते में उतार दिया
आटो में बिठाकर लोगों की जेब पार करने वाला गैंग सक्रिय है। कई लागों के साथ यह गैंग वारदात को अंजाम दे चुका है।
आगरा। आटो में लोगों को बिठाकर उन्हें ठगने अथवा उनकी जेब काटने की घटनाएं बढ़ रही हैं।
सैमरा खंदौली निवासी सुभाष सिंह चौहान पुत्र ज्ञान सिंह का कहना है कि 13 तारीख को रामबाग स्थित पंडित जी चाय वाले की दुकान पर खड़े खंदौली जाने के लिए किसी वाहन का इंतजार कर रहे थे। उसी समय एक लाल कलर का आटो वहां आया। वह खंदौली की आवाज लगा रहा था।
आटो में दो लड़के ड्राइवर के साथ आगे तथा दो पीछे की सीट पर बैठे थे। वह पीछे की सीट पर बैठ गए। आटो के थोड़ा सा आगे बढ़ते ही एक युवक उनके पास आकर बैठगया। पीछे बैठे सभी लड़के उन्हें आगे-पीछे होकर बैठने के लिए कहने लगे। उन्हें आगे-पीछे करने के चक्कर में उन्हीं में से किसी युवक ने उनकी पेंट की दाहिनी जेब में रखे 3500 रुपये, मोबाइल, पर्स व आधार कार्ड पार कर दिया।
अप्सरा टाकीज के पास उन्हें यह कहकर उतार दिया कि अब खंदौली नहीं जा रहे। उन्होंने इंकार किया तो सभी युवक उन्हें गाली देने लगे और उन्हें खींच कर उतार दिया। उन्होंने शोर मचाया तो युवक आटो में बैठकर भाग गए।
इस मामले में थाना एत्मादउद्दौला पुलिस ने बीएनएस की धारा 304 व 352 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?