चैम्पियंस ट्राफी के पहले सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया ने दिया भारत को 265 रन का लक्ष्य
दुबई। चैम्पियंस ट्राफी के सेमीफाइल मैच में आस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य दिया है।

आस्ट्रेलियाई टीम के लिए स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने कमाल का प्रदर्शन किया। इन दोनों ने अर्धशतक लगाया। भारत के लिए बॉलिंग करते हुए मोहम्मद शमी ने 3 विकेट झटके. जबकि वरुण चक्रवर्ती को दो विकेट मिले।
ऑस्ट्रेलिया ने 49.3 ओवरों में ऑल आउट होने तक 264 रन बनाए। स्मिथ ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 4 चौकों और एक छक्के की मदद से 73 रन बनाए। एलेक्स कैरी ने 57 गेंदों में 61 रन बनाए। ट्रेविस हेड ने 39 रनों का योगदान दिया। बेन ड्वारशुइस ने 19 रनों की पारी खेली। लाबुशेन 29 रन बनाकर आउट हुए।
भारत के लिए बॉलिंग करते हुए शमी ने 10 ओवर फेंके। उन्होंने 48 रन देकर 3 विकेट लिए। वरुण ने 10 ओवरों में 49 रन देकर 2 विकेट लिए। रवींद्र जडेजा ने 8 ओवरों में 40 रन देकर 2 विकेट लिए। हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।