ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का मैच रद्द, किसे फायदा-किसे नुकसान?

रावलपिंडी। चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच रावलपिंडी में लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया। अंपायर भारतीय समयनुसार पांच बजकर 40 मिनट पर बाहर आए और लगभग पांच मिनट तक ग्राउंडस्टाफ से बात की और उन्होंने फिर इसके बाद मैच रद्द कर दिया। दोनों ही टीमों को अब एक-एक अंक से संतोष करना पड़ेगा।

Feb 25, 2025 - 22:08
 0
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का मैच रद्द, किसे फायदा-किसे नुकसान?

ऑस्ट्रेलिया  और दक्षिण अफ्रीका का यह मुकाबला रद्द होने से दोनों ही टीमों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ऑस्ट्रेलिया  का अंतिम ग्रुप मैच शुक्रवार 28 फरवरी को लाहौर में अफगानिस्तान के खिलाफ है। वहीं दक्षिण  अफ्रीका शनिवार को कराची में इंग्लैंड से खेलेगा। अब ये मैच तय करेंगे कि ग्रुप बी से कौन सेमीफाइनल में पहुंचेगा। फैंस इन मुकाबलों का इंतजार बेसब्री के साथ कर रहे हैं।

अफगानिस्तान और इंग्लैंड मैच पर भी खतरा

अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का के खिलाफ अपने शुरुआती मैच हार गईं। अफगानिस्तान और इंग्लैंड मुकाबले पर भी सकंट के बाद हैं। अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच मैच न होने की मांग की जा रही है। कुछ लोगों का कहना है कि इंग्लैंड को अफगानिस्तान में तालिबान की कार्रवाइयों के जवाब में मैच का बहिष्कार करना चाहिए।

 जानें किसे फायदा और किसे नुकसान?

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने अपने पहले मैच में जीत दर्ज की थी। रद्द होने के बाद दोनों के 2-2 मैच में 3-3 पॉइंट हो जाएंगे। लेकिन अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दोनों ही टीमों को अपना आखिरी ग्रुप मैच हर हाल में जीतना होगा। वहीं इस मैच के रद्द होने से इंग्लैंड को फायदा पहुंचा है। इंग्लैंड के पास अब दो मुकाबले जीतकर सीधा सेमीफाइनल में जगह बनाने का मौका होगा।

SP_Singh AURGURU Editor