देवउठान एकादशी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य, जानें दिसंबर से मार्च तक के शुभ मुहूर्त, फरवरी में होंगी सबसे ज्यादा शादियां

आगरा। पिछले साल के मुकाबले इस साल शादियों के मुहूर्त ज्यादा होंगे। देवउठान एकादशी के बाद मांगलिक कार्यों का सिलसिला शुरू हो जाएगा। नवंबर से मार्च तक ही विवाह के 44 शुभ मुहूर्त निकल रहे हैं। शादियों के ज्यादा मुहूर्त का मतलब हर किसी की बल्ले-बल्ले।

Oct 14, 2024 - 19:04
 0  288
देवउठान एकादशी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य, जानें दिसंबर से मार्च तक के शुभ मुहूर्त, फरवरी में होंगी सबसे ज्यादा शादियां

ज्योतिषाचार्य डा. अरविंद मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष मांगलिक मुहूर्त गत वर्ष के मुकाबले ज्यादा हैं। फरवरी महीने में सबसे ज्यादा मुहूर्त निकल रहे हैं। इस माह 14 दिन शादियों के मुहूर्त हैं। उन्होंने बताया कि देव प्रबोधिनी एकादशी (देव उठान) के बाद शादियां शुरू हो जाएंगी। नवंबर के महीने में सबसे पहला मुहुर्त 17 तारीख को होगा। इसके बाद 18, 22, 23, 25, 27 और 29 नवंबर के भी मुहूर्त हैं। 

पंडित अरविंद मिश्रा के अनुसार दिसंबर माह में 2, 3, 4, 6, 7, 10, 11 और 14 तारीख को मांगलिक मुहूर्त हैं। जनवरी माह में 16, 17, 19, 19, 20, 21, 22, 24, 26 और 27 तारीख को विवाह की शुभ तिथियां हैं। इसी प्रकार फरवरी माह में 3, 3, 7, 8, 13, 14, 15, 16, 18, 20, 21, 23, 25 और 26 फरवरी को शादियों के लिहाज से शुभ तारीखें हैं। 

उन्होंने बताया कि मार्च के महीने में शादियों के पांच मुहूर्त निकल रहे हैं। ये हैं 1, 2, 3, 5 और 6 मार्च। मार्च के बाद भी शादियों के मुहूर्त होंगे। अप्रैल, मई, जून और जुलाई माह में भी बहुत से मुहूर्त निकलेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor