ताज महोत्सव के लिए ऑडिशन अब चार व पांच जनवरी को
आगरा। ताज महोत्सव 2025 के लिए स्थानीय कलाकारों और उदघोषकों के चयन के लिए आडिशन अब चार और पांच जनवरी को होगा। पूर्व में यह 28 और 29 दिसंबर को होने थे।
ताज महोत्सव समिति के सचिव ने तिथि परिवर्तन का कोई स्पष्ट कारण न बताते हुए नई तिथि घोषित कर दी है। सचिव के अनुसार आडिशन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आगरा कैंट स्थित होटल ग्रांड में होंगे। इसमें विभिन्न विधाओं यथा सांस्कृतिक कार्यक्रम, गायन, नृत्य, गजल, मिमिक्री आदि के कार्यक्रम हेतु स्थानीय इच्छुक कलाकार प्रतिभाग कर सकेंगे।
सभी प्रतिभागी सचिव, ताज महोत्सव समिति को सम्बोधित प्रार्थना पत्र के माध्यम से नाम, पता एवं मोबाइल नम्बर के साथ अपनी प्रस्तुत विधा के बारे में सूचना 4 एवं 5 जनवरी को ऑडिशन से पहले रजिस्टर करानी होगी।
What's Your Reaction?