रामबाग की अग्रसेन शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां

आगरा। अग्रवाल संगठन रामबाग द्वारा बैंड बाजों संग झूमते नाचते हुए महाराजा अग्रसेन जयन्ती की शोभायात्रा निकाली गई। महाराजा अग्रसेन व महारानी माधवी के जयकारे लगाते लोगों पर जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। आकर्षक झांकियों संग महाराजा अग्रसेन व महारानी माधवी के स्वरूप लाजपत अग्रवाल और निर्मला देवी भी रथ पर सवार होकर निकले।

Oct 4, 2024 - 20:06
 0  109
रामबाग की अग्रसेन शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां
रामबाग में शुक्रवार को निकली गई अग्रसेन जयंती शोभायात्रा में शामिल राकेश गर्ग, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल एवं अग्रवाल समाज के प्रमुख लोग।

सबसे आगे थी विध्नविनाशक भगवान गणपति की सवारी। उसके पीछे महालक्ष्मी, नाग कन्याओं व राजकुमारों की आकर्षक झांकियां और बैंड चल रहे थे। 

शोभायात्रा का शुभारम्भ कटरा वजीर खां रामबाग स्थित राधाकृष्ण मंदिर से हुआ। जहां सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन की झांकी की आरती अध्यक्ष निशा सिंघल द्वारा की गई। शोभायात्रा क्षेत्र में भ्रमण करते हुए ट्रांसयमुना फेस-1 पहुंची, जहां मंचीय कार्यक्रमों में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सभी राजकुमार व नाग कन्याओं के स्वरूप बच्चों को सम्मानित किया गया।

शोभायात्रा में उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, संयोजक राजेश अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण, विजय, गोपाल, भगवती प्रसाद मित्तल, ओमप्रकाश अग्रवाल, गौरव, मौनू, सोनू, मुकेश, मनीष, सुनीता, रानी, गीता, नेहा, प्रीति, जूही, नेहा, कोमल, रूबी, श्रद्धा,  कृष्णा, शैफाली, सीमा, मंजू, गुंजन, प्रियंका आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor