फिरोजाबाद के कातिकी गांव में माहौल बिगाड़ने की कोशिश नाकाम  

टूंडला। थाना रजावली के कातिकी गांव में आज माहौल बिगाड़ने की कोशिश प्रशासन ने कामयाब नहीं होने दी। गांव में अवैध रूप से बनाए गए गेट को लेकर क्षत्रिय समाज के कुछ लोगों ने आज यहां पंचायत करने का ऐलान किया था। हालांकि इस पंचायत को लेकर क्षत्रिय समाज के अधिकांश लोग सहमत नहीं थे क्योंकि उनकी सारी मांगें प्रसासन द्वारा मानी जा चुकी थीं। इसके बाद भी कुछ लोगों ने पंचायत करने की कोशिश की तो प्रशासन ने इसे विफल कर दिया।

Mar 20, 2025 - 18:47
 0
फिरोजाबाद के कातिकी गांव में माहौल बिगाड़ने की कोशिश नाकाम   
फिरोजाबाद के कातिकी गांव में गुरुवार को तैनात पुलिस फोर्स।

-गांव में प्रधान द्वारा अवैध रूप से बनवाए गेट को लेकर पिछले कई दिन से बना हुआ था तनाव

-प्रशासन द्वारा सारी मांगें मान लेने के बाद भी पंचायत करना चाहते थे कुछ लोग, पुलिस ने टेंट उखाड़ा

कातिकी गांव में पिछले कई दिनों से तनाव चला आ रहा है। यहां के दलित ग्राम प्रधान ने बगैर अनुमति के सिंचाई विभाग की जमीन पर गेट बनवाकर उस पर डॊ. आंबेडकर की मूर्ति स्थापित करा दी थी। गांव के लोगों ने इसका विरोध करते हुए मूर्ति हटा दी थी। इसी बात पर क्षत्रिय समाज के कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया था।

इसके बाद यह मामला गर्मा गया था। तनाव बढ़ने पर इस मामले में फिरोजाबाद के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हस्तक्षेप किया। विगत दिवस डीएम और एसएसपी ने स्वयं क्षत्रिय समाज के लोगों के साथ थाना रजावली में बैठक की और उनकी बात सुनी। लोगों की मांग पर पुलिस अधीक्षक ने क्षत्रिय समाज के लोगों के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस ले लिया। एक मांग यह भी थी कि अवैध रूप से बनाए गये गेट को हटवाएं। इस पर जिलाधिकारी ने वायदा किया कि सिंचाई विभाग की जमीन की पैमाइश कराकर अवैध गेट को हटवा दिया जाएगा। लोगों की तीसरी मांग पर ग्राम प्रधान के खिलाफ भी कार्रवाई का आश्वासन दोनों अधिकारियों ने दिया।

क्षत्रिय समाज की तीनों मांगें माने जाने के बाद बैठक में मौजूद अधिकांश लोग संतुष्ट थे, लेकिन चंद लोगों ने इसके बावजूद कातिकी गांव में 20 मार्च को पंचायत आयोजित करने की घोषणा कर दी। टीपी सिंह, भारतीय किसान यूनियन (भानु) के नेता भानु प्रताप सिंह यह पंचायत आयोजित करना चाहते थे। इसके लिए कातिकी गांव में बनाए गए गेट के पास टेंट आदि भी लगवा दिए गए।

मांगें माने जाने के बावजूद पंचायत के आयोजन को प्रशासन ने माहौल खराब करने की कोशिश माना और बीती रात पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर टेंट आदि हटा दिए। अब गांव में भारी पुलिस बल तैनात है। दोपहर एक बजे तक कुछ लोग तो गांव में पहुंचे थे, लेकिन पंचायत नहीं हो सकी थी।

 

SP_Singh AURGURU Editor