घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
आगरा/पिनाहट। घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने वाले युवक को थाना पिनाहट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर युवक की खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया है।

पिनाहट कस्बा के एक मोहल्ले में रहने वाली महिला के घर में गुरुवार की रात में एक युवक घुस आया। महिला को अकेली देख युवक ने उसके साथ ज़बरदस्ती करना शुरू कर दिया।
युवक ने महिला का मुंह दबाकर जमीन पर पटक लिया और छेड़छाड़ के साथ ही जबरन दुष्कर्म का प्रयास करने लगा।
महिला ने युवक का विरोध करते हुए चीखने चिल्लाना शुरू कर दिया। महिला की आवाज़ सुनकर जब तक पड़ोसी आते उससे पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गया। आरोपी के घर में घुसने और बाहर भगाने के सीन वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।
पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाने में जाकर तहरीर दी। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से रात में ही आरोपी युवक को धर दबोचा। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।