लंदन में विदेश मंत्री जयशंकर पर हमले की कोशिश
लंदन। ब्रिटेन के दौरे पर गए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर पर लंदन में आज खालिस्तानी समर्थकों ने हमले की कोशिश की। यह घटना तब हुई जब वे चैथम हाउस थिंक टैंक में कार्यक्रम के बाद अपनी कार से जा रहे थे।

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें में एक व्यक्ति जयशंकर की गाड़ी की ओर भागते हुए और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फाड़ते हुए दिखाई दे रहा है। लंदन पुलिस ने इस शख्स को काबू करते हुए जयशंकर को वहां से सुरक्षित निकाला। जानकारी के मुताबिक, भारत सरकार ने इस घटना को यूके के सामने उठाते हुए अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया है। जयशंकर मंगलवार को यूके के दौरे पर पहुंचे थे।
जयशंकर लंदन के चैथम हाउस थिंक टैंक में 'भारत का उदय और विश्व में भूमिका' विषय पर एक संवाद सत्र में भाग लेने पहुंचे थे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपनी कार से वापस जा रहे थे। इसी दौरान सड़क किनारे जमा खालिस्तानी समर्थकों ने भारत विरोधी नारेबाजी शुरू कर दी। जयशंकर जब कार में बैठ रहे थे तो एक शख्स उनकी तरफ भागा और कार के सामने नारेबाजी करते हुए भारतीय तिरंगा फाड़ दिया। वीडियो में खालिस्तानी समर्थक प्रदर्शनकारी कार्यक्रम स्थल के बाहर आपत्तिजनक नारेबाजी करते सुने जा सकते हैं।
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर द्विपक्षीय सहयोग को और बढ़ावा देने के लिए मंगलवार से ब्रिटेन और आयरलैंड की छह दिवसीय यात्रा पर हैं। जयशंकर अपने दौरे पर सबसे पहले लंदन पहुंचे हैं। विदेश मंत्री जयशंकर ने लंदन में प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और विदेश सचिव डेविड लैमी से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने पर चर्चा की है।
जयशंकर की यात्रा पर विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि इस यात्रा से दोनों देशों के साथ भारत के मैत्रीपूर्ण संबंध नए सिरे से स्थापित होंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी है, जो रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा, लोगों के बीच आपसी संबंधों सहित विविध क्षेत्रों में मजबूत हुई है।