आतिशी ने संभाला सीएम का पद, कुर्सी खाली छोड़ी, बोलीं- भरत की तरह खड़ाऊं रख कर करूंगी काम, भाजपा बोली-चापलूसी की हद है

नई दिल्ली। दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी ने आज पदभार संभाल लिया। वह आज सुबह करीब 12 बजे सीएम ऑफिस गईं और सभी औपचारिकताएं पूरी कीं। इस दौरान आतिशी ने सीएम ऑफिस में एक खाली कुर्सी छोड़ी दी और खुद दूसरी कुर्सी में बैठीं।

Sep 23, 2024 - 14:12
 0  2
आतिशी ने संभाला सीएम का पद, कुर्सी खाली छोड़ी, बोलीं- भरत की तरह खड़ाऊं रख कर करूंगी काम, भाजपा बोली-चापलूसी की हद है

आतिशी ने कहा कि जैसे भरत ने खड़ाऊं रखकर सिंहासन संभाला, मैं दिल्ली संभालूंगी। चार महीने बाद दिल्ली के लोग केजरीवाल को फिर से इसी कुर्सी पर बिठाएंगे। तब तक ये कुर्सी इसी कमरे में रहेगी और केजरीवाल जी का इंतजार करेगी।

उधर दिल्ली बीजेपी जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि इस हरकत से आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की गरिमा के साथ ही दिल्ली की जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। यह कोई आदर्श पालन नहीं है। सीधी भाषा में चापलूसी की हद है। केजरीवाल जवाब दें कि क्या इस तरह के रिमोट कंट्रोल से दिल्ली सरकार चलाएंगे।

दिल्ली शराब नीति केस में 13 सितंबर को जमानत पर बाहर आने के बाद केजरीवाल ने 17 सितंबर को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। 21 सितंबर को आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बन गईं।

आज मैंने दिल्ली के सीएम का कार्यभार संभाला है। आज मेरे मन में वही व्यथा है जब भगवान श्री राम 14 साल के लिए वनवास गए थे। जिस तरह भरत जी ने 14 साल तक भगवान श्री राम की खड़ाऊं रखकर अयोध्या का शासन संभाला। उसी तरह से आने वाले चार महीने के लिए मैं दिल्ली सरकार चलाऊंगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow