भाजपा जिलाध्यक्षों की घोषणा के समय हर कोई कैमरों की निगरानी में होगा

  आगरा। सावधान! आप कैमरे की निगरानी में हैं। ये लाइन हम सभी ने संवेदनशील स्थानों पर लिखी देखी होगी। आज ये लाइन यूपी में उन जिलों के सभी भाजपा कार्यालयों पर भी है जहां आज अपराह्न में पार्टी अपने नये जिलाध्यक्षों की घोषणा करने जा रही है। सब कुछ कैमरे की निगरानी में होगा। इसे लखनऊ में बैठे वरिष्ठ नेता मॊनिटर कर रहे होंगे।

Mar 16, 2025 - 12:59
 0
भाजपा जिलाध्यक्षों की घोषणा के समय हर कोई कैमरों की निगरानी में होगा

उत्तर प्रदेश भाजपा आज अपने जिलाध्यक्षों की घोषणा करने जा रही है। पहली बार ऐसा हो रहा है कि बीजेपी जिलों में पार्टी कार्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित कर भाजपा जिलाध्यक्षों की घोषणा जिलों के चुनाव अधिकारियों से कराएगी। प्रदेश स्तर से यह भी तय कर दिया गया है कि इस कार्यक्रम में पार्टी के किस स्तर के पदाधिकारी भाग लेंगे। 

जब यह तय किया गया कि जिलाध्यक्षों की घोषणा जिलों के चुनाव अधिकारी जिलों में जाकर ही करेंगे तो कई चुनाव अधिकारियों ने दबी जुबान से यह आशंका जताई थी कि इस तरह से घोषणा करने पर विवाद की स्थिति भी बन सकती है। चुनाव अधिकारियों का कहना था कि हर जिले में दावेदारों की संख्या दर्जनों में है और उनमें कोई एक अध्यक्ष बनेगा। ऐसे में वंचित दावेदार अथवा उनके समर्थक हंगामा कर सकते हैं।

समझा जा रहा है कि इसी को ध्यान में रखकर अब तय किया गया है कि सब कुछ कैमरों की निगरानी में होगा। हर जिले में कार्यक्रम स्थल को कैमरों से जोड़ दिया गया है और लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रदेश के चुनाव अधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री संगठन पूरी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे। इसके लिए प्रदेश कार्यालय में दर्जनों स्क्रीन लगाई गई हैं, जिन्हें जिला कार्यालयों से जोड़ा जा चुका है।

इस व्यवस्था के पीछे उद्देश्य यह है कि अगर कोई गड़बड़ी करने की कोशिश करे तो उसकी कैमरों के जरिए पहचान हो सके। ऐसे में हंगामे की स्थिति पैदा करने वाले अनुशासनहीनता के दायरे में आ सकते हैं।

 

SP_Singh AURGURU Editor