सुबह छह बजकर 29 मिनट पर ठहर गया पूरा इजरायल हमास के राकेट आईडीएफ ने मार गिराए

इजरायल मे आज का दिन अफसोस का दिन था। जहां पूरा संसार कयास लगा रहा था कि आज इजरायल ईरान पर हमला कर सकता है वहीं इजरायल में आज सुबह पूरे देश ने उन लोगों को याद किया जिनकी आज के दिन हमास के आतंकियों ने हत्याकर दी अथवा अगवा कर लिया था।

Oct 7, 2024 - 15:00
 0  14
सुबह छह बजकर 29 मिनट पर ठहर गया पूरा इजरायल  हमास के राकेट  आईडीएफ ने मार गिराए


जेरुशलम। उनके चेहरे पर व्यथा थी। आंखों में अपनों को खोने का सूनापन। कुछ आखों से आंसू झरझर बह रहे थे तो कुछ शून्य में मानो अपने मृत अथवा बंधक परिजनों को तलाश रही थीं।

सुबह छह बजे से पहले ही सैकड़ों जोड़ी कदम प्रधानमंत्री नेतन्याहू के आवास की ओर बढ़ रहे थे तो 360 लोग इजरायल फिलिस्तीन की सीमा पर उस स्थान की ओर चल पड़े जहां एक साल पहले चल रही पार्टी पर हमास के आतंकवादियों ने हमला किया था। 
हमास के इजरायल पर हमले के एक साल पूरे होने पर आज पूरे संसार की निगाहें इजरायल की ओर लगी थीं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इजरायल आज हमास के कायराना हमले का दिन निकल जाने के बाद ईरान पर हमला कर सकता है। इसी संभावित हमले को लेकर दावा किया जा रहा है कि ईरान ने रविवार की रात अपने एअरपोर्ट बंद कर दिए जो सुबह छह बजे तक बंद रहे। 


इधर जेरुशलम में आज सुबह छह बजकर उन्तीस मिनट पर लोग प्रधानमंत्री के घर के सामने एकत्रित होना शुरू हो गए। वे अपने हाथों में अपने उन परिजनों की फोटो लिए हुए थे जिनकी मौत पिछली साल हमास के हमले में हुई। कुछ लोगों को परिजन अभी तक हमास की कैद में हैं। ऐसे परिजनों की आंखों से अश्रुधारा बह रही थी। वे अपने हाथों में तख्तियां बैनर आदि लिए हुए थे।
सात बजे ही इजरायल में साइरन का बजना शुरू हो गया। अपने हमले की वर्षी के दिन हमास ने चार राकेट इजरायल पर दागे, जिसमें से तीन इजरायल आर्मी ने गिरा दिए तथा चौथा राकेट खुले मैदान में गिरा। इससे इराक में कोई जनहानि नहीं हुई।


बहुत से इजरायली परिवारों ने गाजा बाडर्र के निकट 6.29 एएम पर पहुंच कर अपने परिजनों की यादें ताजा कीं। पूरा देश छह बजकर 29 मिनट पर ठहर गया। लोगों ने एक मिनट का मौन रखकर अपने मृत परिजनों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। यहां तक कि रेडियो तथा टीवी चैनल भी छह 29 बजे सुबह शांत हो गए। 


बहुत से इजरायली लोग उस स्थान पर एकत्रित हुए जहां पिछले साल सुबह छह 29 पर चल रही पार्टी पर हमास के उग्रवादियों ने हमला किया था। यहां मारे गए अथवा अगवा किए गए इजरायली नागरिकों के 360 परिजन एकत्रित हुए।

छह बजकर 29 मिनट से पहले यहां वही धुन बजाई गई जो एक साल पहले बज रही थी जब हमला हुआ। छह बजकर 29 मिनट पर वह धुन शांत हो गई और परिजनों ने एक मिनट कर मौन रखकर अपनी व्यथा का इजहार किया।

 इजरायली संसद पर लगा झंडा भी छह बजकर 29 मिनट पर आधा झुका दिया गया। रात में अगवा  किए गए लोगों की याद में पार्लियामेंट को पीले रंग की रोशनी से रौशन किया जाएगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow