जिंदगी की जंग हार गई बोरवेल में गिरी मासूम चेतना

जयपुर। राजस्थान के कोटपुतली में बोरवेल में गिरी में गिरी तीन साल की मासूम चेतना जिंदगी की जंग हार गई। बुधवार (1 जनवरी) को 220 घंटे बाद बच्ची को बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल लेकर गए,,जहां चेतना को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।

Jan 1, 2025 - 20:02
 0
जिंदगी की जंग हार गई बोरवेल में गिरी मासूम चेतना

दरअसल, 23 दिसंबर को राजस्थान के कोटपूतली के बड़ियाली गांव में तीन साल की चेतना बोरवेल में गिर गई थी। इसके बाद से लगातार बच्ची के रेस्क्यू के लिए प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें जुटी हुईं थी।

तीन साल की चेतना को बचाने की तमाम कोशिशें की गईं। 10 दिन तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला, लेकिन बच्ची को नहीं बचााया जा सका। इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के कई जवान शामिल थे। साथ ही फायर ब्रिगेड, जेसीबी और नगर परिषद के भी कई कर्मचारी घटनास्थल पर तैनात रहे। इसके अलावा कोटपूतली के एसपी, एएसपी, डीएसपी और तीन थानों के थानाधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow