अश्विन ने दिलाई भारत को बड़ी जीत

नई दिल्ली। भारत ने पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 280 रन से हरा दिया। इसके तत्काल बाद बीसीसीआई ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी। दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन ने छह विकेट लेकर बांग्लादेश की करारी हार सुनिश्चित कर दी।

Sep 22, 2024 - 14:10
 0  4
अश्विन ने दिलाई भारत को बड़ी जीत
अश्विन ने दिलाई भारत को बड़ी जीत

बीसीसीआई ने दूसरे टेस्ट के लिए टीम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। टीम में सभी खिलाड़ी हैं, जो चेन्नई में थे। 

इस जीत से टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।

चेपॉक स्टेडियम में रविवार को मैच के चौथे दिन भारतीय टीम ने 515 रन चेज कर रही बांग्लादेश को दूसरी पारी में 234 रन पर ऑलआउट कर दिया। इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरी पारी 4 विकेट पर 287 रन पर घोषित की और बांग्लादेश को 515 रन का टारगेट दिया। टीम इंडिया ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर सिमट गई थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow