अश्विन-जडेजा ने बांग्लादेश के खिलाफ खड़ा किया रनों का पहाड़

चेन्नई। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में एक समय भारतीय टीम एक वक्त संघर्ष कर रही थी और लग रहा था कि उसकी पहली पारी 150-200 तक सिमट जाएगी, लेकिन रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने जो करिश्माई बैटिंग की तो कमाल ही कर दिया। रविंद्र जडेजा शतक चूक गए, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने और अश्विन ने बांग्लादेश की छाती पर तांडव किया और यही वजह है कि भारत ने पहली पारी में 34 रनों पर 3 विकेट से उबर कर 376 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

Sep 20, 2024 - 12:00
 0  1
अश्विन-जडेजा ने बांग्लादेश के खिलाफ खड़ा किया रनों का पहाड़



अश्विन ने 133 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्के के दम पर 113 रन की पारी खेली तो रविंद्र जडेजा ने 124 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्के के दम पर 86 रन की पारी खेली।इससे पहले भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल पहले दिन के स्कोर 6 विकेट पर 339 रनों से शुरू किया। रविंद्र जडेजा शतक के करीब थे। उनके नाम 117 गेंदों में 86 रन थे, जबकि रविचंद्रन अश्विन 112 गेंदों में वनडे अंदाज में 102 रन बनाकर मैदान पर थे।

रविंद्र जडेजा हालांकि दिन के तीसरे ही ओवर की पहली गेंद पर तस्कीन अहमद के हाथों आउट हो गए। वह अपने रनों में इजाफा नहीं कर सके, लेकिन उनके और अश्विन के बीच 199 रनों की साझेदारी ने पूरा पासा ही पलट दिया है। जडेजा की जगह बैटिंग करने आए आकाश दीप ने 5 विकेट लेने वाले हसन महमूद को एक ही ओवर में दो चौके ठोके।

उन्होंने 30 गेंदों का सामना किया और 4 चौके ठोकते हुए 17 रन की पारी खेली। बुमराह ने 7 रन बनाए और अश्विन की पारी 113 रनों पर खत्म हुई। दूसरी ओर, हसन महमूद ने 83 रन देकर 5 विकेट झटके, जबकि तस्कीन अहमद ने 55 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। पाकिस्तान के खिलाफ कोहराम मचाने वाले नाहिद राणा ने 18 ओवरों में 82 रन खर्च किए और एक विकेट ही मिला।


 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow