मिथिलानगरी में श्रीराम सहित तीनों भाइयों के पहुँचते ही दर्शन को उमड़े जनकपुरवासी, भव्य स्वागत
आगरा। श्रीराम की बारात जनकपुरी पहुंचते ही मिथिलानगरी जयश्रीराम के उद्घोष से गुंजायमान हो उठी। हर तरफ खुशी और उमंग बिखरी हुई है। बारात प्रातः दस बजे बाद जानकपुरी पहुँची। कुछ समय बाद श्री कृष्ण गौशाला में तुलसी- शालिग्राम के विवाह की रस्में शुरू होंगीं।
बारात की अगवानी श्रीजनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के महामंत्री मुनेद्र जादौन के निवास पर भगवान राम के भव्य स्वागत के साथ हुई। इसके उपरान्त बारात जनक आवास (महाराजा अग्रसेन भवन लोहामंडी) पहुंची। हर मन इतना आनंदित था कि बारात की अगवानी करते-करते राजा जनक (प्रमोद वर्मा) भी रानी सुनयना (मंजु वर्मा) संग बेटी सिया के वर के रूप में श्रीराम को देखकर खुशी से झूम उठे।
राजा जनक व उनके संग बाराती और घराती दोनों ने बैंड बाजों पर खूब नृत्य किया। सभी बारातियों का स्वागत माला पहनाकर किया गया। जनकदुलारी को ब्याहने आए वर स्वरूप में श्रीराम के दर्शन और चरण स्पर्श करने के लिए हर मिथिलावासी व्याकुल दिखा।
बैंड बाजों संग जैसे ही श्रीराम बारात चारों भाइयों, पिता राजा दशरथ, महारानी कौशल्या (संतोष शर्मा, ललिता शर्मा), गुरु वशिष्ठ व विश्वामित्र संग जनक आवास पहुंची तो हर श्रद्धालु श्रीराम के दर्शन कर धन्य महसूस करने लगा। श्रीजनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के महामंत्री मुनेन्द्र जादौन ने अपने परिवारीजनों संग सभी बारातियों व श्रीराम की आरती की।
श्रीराम की बारात व बारातियों का स्वागत पुष्प वर्षा कर किया। श्रीराम की बारात की अगवानी में सभी घराती सज-धज कर आंखें बिछाए खड़े थे। सिया को ब्याहने आए श्रीराम का भव्य स्वागत हुआ।
प्रभु श्रीराम और बारात की अगवानी में अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, गौरव राजावत, राहुल चतुर्वेदी, राजीव शर्मा, अनुराग उपाध्याय, हेमन्त भोजवानी, स्वाति जादौन, सतेंद्र तिवारी पलक अग्रवाल, छाया जादौन, रितु, निधि, रेखा, शिवांगी, डॉ. निष्ठा शर्मा, विवेक शर्मा, निशांत चतुर्वेदी, राहुल सागर, सतीश शर्मा, महेश सारस्वत, सोमेन्द्र जादौन, वंश जादौन, सुशील शर्मा, मनोज वर्मा, संजय अग्रवाल, दिलीप खंडेलवाल, राहुल खंडेलवाल, सुनील टंडन, संदीप शर्मा आदि उपस्थित थे।
What's Your Reaction?