प्रयागराज में व्यवस्थाएं चौकस, करोड़ों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

प्रयागराज। महाकुंभ में माघी पूर्णिमा पर अमृत स्नान जारी है। सुबह 11 बजे तक 1.5 करोड़ श्रद्धालुओं और साधू-संतों ने आस्था की डुबकी लगाई थी। इस वक्त भी श्रद्धालुओं का जनसैलाब संगम तट पर पहुंच रहा है। दूसरी ओर प्रशासन भी पूरी तरह चौकस नजर आ रहा है। श्रद्धालुओं और तपस्वियों पर 'पुष्प वर्षा' की जा रही है।

Feb 12, 2025 - 13:00
 0
प्रयागराज में व्यवस्थाएं चौकस, करोड़ों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी


प्रयागराज महाकुंभ में माघी पूर्णिमा का स्नान करने आए श्रद्धालु यहां की व्यवस्थाओं को लेकर काफी खुश हैं। श्रद्धालु मोदी और योगी की सरकारों द्वारा किए गए इंतजामों की जमकर तारीफ कर रहे हैं। उनका कहना है कि कई किलोमीटर पैदल चलने के बावजूद उन्होंने आस्था की डुबकी लगाने के बाद जो पुण्य अर्जित किया है, उसकी अनुभूति को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के दौरान माघी पूर्णिमा के अवसर पर पावन डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं और तपस्वियों पर 'पुष्प वर्षा'लगातार की जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष निर्देश पर एसआरएन अस्पताल में 250 बेड रिजर्व किए गए हैं। यहां पर आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए 200 यूनिट ब्लड भी सुरक्षित रखा गया है। वहीं, महाकुंभ नगर के 500 बेड क्षमता वाले सभी 43 अस्पतालों को भी पूरी तरह से मुस्तैद रखा गया है। प्रयागराज शहर की यातायात व्यवस्था अभी सामान्य है. इसके अलावा जंक्शन पर भी भीड़ नियंत्रण में है।

प्रयागराज के डीएम रवींद्र कुमार मंदार ने कहा, "माघी पूर्णिमा का स्नान कल रात से ही सुरक्षित तरीके से हो रहा है। श्रद्धालु लगातार पहुंच रहे हैं। 322 से अधिक सिविल अधिकारी और 9 हजार से अधिक बल तैनात हैं। 60 से अधिक आरएएफ कंपनियां तैनात हैं। ट्रैफिक पुलिस भारी संख्या में तैनात है।  मेला स्पेशल ट्रेन और अन्य ट्रेनें सामान्य रूप से चल रही हैं। यह एक ऐतिहासिक अवसर है। मुख्यमंत्री और प्रशासन के निर्देश पर हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं कि लोगों को कोई परेशानी न हो। पिछले कुछ दिनों में जो ट्रैफिक जाम की समस्या थी, उसके लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। लगभग 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु अब तक स्नान कर चुके हैं।"

इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) से पूरे मेला क्षेत्र के साथ साथ पूरे शहर की भी निगरानी की जा रही है। 2750 हाई-टेक कैमरों, एंटी-ड्रोन सिस्टम और विशेष सुरक्षा टीमों के जरिए हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माघ पूर्णिमा के पावन स्नान पर्व के अवसर पर प्रयागराज में व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए प्रातः 4 बजे से ही अपने सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग स्थित वॉर रूम में  बैठक की। वॉर रूम में वह डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारियों के साथ लगातार टीवी पर अपडेट लेते रहे और आवश्यक दिशा निर्देश भी देते रहे। इससे पूर्व सीएम योगी ने बसंत पंचमी अमृत स्नान के अवसर पर भी प्रातः साढ़े 3 बजे से वॉर रूम में अधिकारियों के साथ बैठक की थी और मॉनिटरिंग करते रहे थे। 

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा, "माघे मासि सिते पक्षे, यः कुर्यात् स्नानदानकम्. स याति परमं स्थानं, यत्र गत्वा न शोचति॥ स्नान, दान एवं यज्ञ के पावन पर्व माघी पूर्णिमा की पूज्य संत-महात्माओं, श्रद्धालुओं एवं समस्त देश व प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।"

माघ पूर्णिमा पर वाराणसी में आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा है। वाराणसी के गंगा घाट और काशी  विश्वनाथ मंदिर वाले मार्ग पर भारी भीड़ देखी जा रही हैं। लोगों का मानना है की पहले इतनी भारी भीड़ कभी नहीं देखी। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी डॉक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी ने बातचीत के दौरान कहा कि रोजाना 25 लाख से अधिक श्रद्धालु काशी पहुंच रहे हैं। ट्रैफिक डायवर्जन से लेकर उनको निर्धारित स्थल तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रशासन की तरफ से दिशा निर्देश दिया जा रहा है। वहीं मौके पर श्रद्धालुओं में भी भारी उत्साह देखने को मिला है। वह हर हर महादेव का उदघोष करते देखे गए।

माघ पूर्णिमा के मौके पर सरयू नदी में चल रहा है स्नान। दुर दराज से अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु सरयू स्नान कर मठ मंदिरों में कर रहे हैं दर्शन पूजन। रामनगरी में लाखों की संख्या में श्रद्धालु है मौजूद। अयोध्या जनपद और आसपास के जनपद के भी श्रद्धालु पहुंचे हैं अयोध्या। महाकुंभ से स्नान के पश्चात भी आस्था का जन सैलाब लगातार पहुंच रहा है अयोध्या।सुबह 3:00 बजे से ही चल रहा है स्नान दान दर्शन और पूजन का दौर। घाटों पर किए गए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम। अयोध्या धाम क्षेत्र को किया गया है नो व्हीकल जोन।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "स्नान, दान और लोक आस्था के पावन पर्व माघ पूर्णिमा की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं! भगवान श्री हरि विष्णु के आशीर्वाद से आपके जीवन में सुख-समृद्धि एवं खुशहाली का वास हो, यही कामना है."