नगर निगम के चार जेडएसओ के कार्यक्षेत्र बदले गए
आगरा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने शहर के चारों जोन की सफाई व्यवस्था में सुधार के लिहाज से जेडएसओ/सीएसएफआई के कार्यभार में बदलाव किया है।
जेडएसओ इंद्रजीत को जेडएसओ छत्ता जोन से जेडएसओ हरीपर्वत जोन और मुख्यालय का कार्यभार दिया गया है। इसी प्रकार राजीव बालियान को प्रभारी जेडएसओ हरीपर्वत/लोहामंडी जोन एवं वार्ड संख्या 28, 34, 44 62 और 72 के कार्यभार की जगह प्रभारी जेडएसओ लोहामंडी और वार्ड संख्या 18, 30, 40 और 73 का कार्यभार सौंपा है।
चंद्रपाल को वार्ड संख्या 42, 90, 69 और 65 की मौजूदा तैनाती से हटाकर वार्ड संख्या 62, 72, 28 और 34 का कार्यभार दिया गया है। आशुतोष कुमार वर्मा पर वार्ड संख्या 01, 16, 52 और 92 का कार्यभार बरकरार रखते हुए प्रभारी जेडएसओ छत्ता जोन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
What's Your Reaction?