अप्सा फिएस्टा की साहित्यिक और सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाएं शुरू

आगरा। अप्सा के साहित्यिक एवं सांस्कृतिक फिएस्टा का शुक्रवार को शुभारंभ हो गया। भव्य उद्घाटन समारोह सीएफ एन्डूज स्कूल के डाॅ. राम कनवेन्शन सेन्टर में ड्राईंग एवं पेन्टिंग प्रतियोगिता और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ।

Oct 4, 2024 - 19:53
 0  69
अप्सा फिएस्टा की साहित्यिक और सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाएं शुरू

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डाॅ. बबीता चौहान और अप्सा के पदाधिकारी डाॅ. जीएस राना, प्रद्युम्न चतुर्वेदी, त्रिलोक सिंह राना, कर्नल अपूर्व त्यागी, दीपिका त्यागी, मनीष गुप्ता, तृप्ति गुप्ता, संजय अग्रवाल, भूप सिंह इन्दोलिया, प्रदीप चाहर, रवि नारंग, विनय गुप्ता, डाॅ. अभिषेक गुप्ता, शेखर भारत, राजन गोयल आदि ने माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप जलाकर किया।

अप्सा सचिव डाॅ. गिरधर शर्मा द्वारा सभी अतिथियों का शाब्दिक स्वागत किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गणेश वंदना की मनमोहक प्रस्तुति दी। अप्सा अध्यक्ष डाॅ. सुशील कुमार गुप्ता ने संगठन के विभिन्न प्रकल्पों पर प्रकाश डालते हुए इनकी प्रासंगिकता की जानकारी दी। 

मुख्य अतिथि डाॅ. बबीता चैहान ने अप्सा के प्रयासों की सराहना करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को नवरात्रि की बधाई दी एवं उनके स्वर्णिम भविष्य की कामनाऐं करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया।

डाॅ. सरोज भार्गव, डाॅ. साधना सिंह व डाॅ. बिन्दु अवस्थी ने निर्णायकों की भूमिका निभाई। कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के एमडी प्रांजल शर्मा और शिक्षकों का योगदान रहा। अप्सा सदस्यों व विद्यालय प्रबन्धतंत्र द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की एमडी ओशीन शर्मा द्वारा दिया गया। 

मंच का संचालन विद्यालय के शिक्षक आदित्य अग्रवाल तथा शैरिल अग्रवाल, सुहानी अग्रवाल द्वारा किया गया। विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स एवं छात्र परिषद ने कार्यक्रम की व्यवस्थाऐं संभाली। 

ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा

प्राइमरी वर्ग में वानी सक्सेना प्रथम, वान्या द्वितीय, नाव्या अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहे।  सब जूनियर वर्ग में विहान भारती प्रथम, गगन सैमी द्वितीय, सौम्या सक्सेना तृतीय स्थान पर रहे।

जूनियर वर्ग में सूरज गोयल प्रथम, खनक अग्रवाल द्वितीय, रिहान अहमद तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में अंजली सिंह प्रथम, साईना बानो द्वितीय व एंजिल त्यागी तृतीय स्थान पर रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor