बिधूड़ी के ख़िलाफ़ मुकदमे के लिए पुलिस कमिश्नर को प्रार्थना पत्र
आगरा। राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमाशंकर शर्मा एडवोकेट ने भाजपा नेता और दिल्ली के कालकाजी विधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के विरुद्ध महिला अपमान एवं अश्लील हरकत के आरोप में मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है।
-वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमाशंकर शर्मा एडवोकेट की मांग- मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए
वरिष्ठ अधिवक्ता शर्मा ने आगरा के पुलिस कमिश्नर एवं प्रभारी निरीक्षक थाना न्यू आगरा को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि वह कांग्रेस के सन 1975 से सक्रिय और समर्पित कार्यकर्ता हैं। नेहरू गांधी परिवार के प्रति अटूट विश्वास रखते हैं।
दिल्ली के भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने एक जनसभा में अपने संबोधन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद प्रियंका गांधी के लिए शर्मनाक, निंदनीय और अपमानजनक टिप्पणी की है। रमेश बिधूड़ी ने अपनी टिप्पणी से प्रतिष्ठित व संभ्रांत सांसद प्रियंका गांधी का तो अपमान किया ही है, साथ ही उन्होंने देश की महिला शक्ति का भी घोर अपमान किया है।
श्री शर्मा ने अपनी शिकायत पत्र में पुलिस कमिश्नर एवं थाना प्रभारी न्यू आगरा से रमेश बिधूड़ी के विरुद्ध महिलाओं के अपमान एवं अश्लील हरकत की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायती पत्र की एक-एक कॉपी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को भी भेजी है।
What's Your Reaction?