अनुष्का ने खोला विराट कोहली की फिटनेस का राज
अपनी फिटनेस को लेकर विराट कोहली युवाओं के लिए मिसाल हैं। मैदान पर उनकी चीते जैसी चपलता देखते ही बनती है। फील्डिंग हो या बैटिंग उनकी फिटनेस उनके खेल में दिखाई देती है । उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने वीडियो जारी कर विराट की फिटनेस का राज खोला है।
मुंबई। विराट कोहली अपनी फिटनेस को लेकर पूरी दुनिया में मशहूर हैं। उनकी फिटनेस युवाओं के लिए एक मिसाल है।
उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने विराट की फिटनेस का राज एक वीडियो जारी कर खोला है।
उन्होंने बताया कि कोहली खुद को फिट रखने के लिए किसी भी चीज से समझौता नहीं करते। अपनी हेल्थ और फिटनेस को लेकर विराट बहुत अनुशासित हैं।
अनुष्का ने बताया कि अब फिल्म इंडस्ट्री में भी लोग फिटनेस को लेकर सजग रहते हैं। विराट रोज सुबह जल्दी उठकर कार्डियो करते हैं तथा अनुष्का के साथ क्रिकेट का अभ्यास करते हैं। उनकी डाइट में कोई जंक फूड या शुगर या शुगर वाली ड्रिंक शामिल नहीं होती।
अनुष्का ने बताया कि क्या आप यकीन कर सकते हैं कि विराट ने पिछले दस सालों में बटर चिकन नहीं खाया। वह नींद से कोई समझौता नहीं करते। इस बात का खयाल रखते हैं कि शरीर को पूरा आराम मिले जो उनके शार्प रहने और परफार्म करने की कुंजी है। ।
What's Your Reaction?