अनुप्रिया का विपक्ष पर करारा हमला, जाति जनगणना हमारे लिए नया मुद्दा नहीं
लखनऊ। देश में इन दिनों जातीय जनगणना को लेकर सियासत गरमाई हुई है। विपक्षी दल लगातार इसे लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। इस बीच केंद्र सरकार में मंत्री और अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने विपक्ष पर करारा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जातिवार गणना विपक्ष के लिए नया मुद्दा होगा, हमारे लिए नहीं। सपा-कांग्रेस सत्ता में रहते हुए इसे क्यों नहीं कराया?
अनुप्रिया पटेल यहां रविंद्रालय में आयोजित पार्टी के पदाधिकारियों के कार्यक्रम में शामिल हुईं थीं, जहां उन्होंने जातीय जनगणना को लेकर सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल इसे अब मुद्दा बना रहे हैं लेकिन हमारी पार्टी तो कई सालों से ये मांग करती आ रही है। इस संबंध में केंद्र सरकार के सामने भी अपनी बात रखी है लेकिन, सपा जब सरकार में थी तो उन्होंने ये क्यों नहीं कराया? जैसे बिहार में जातीय गणना हुई वैसे सपा भी करवा सकती थी। इसके अलावा अनुप्रिया ने 69,000 शिक्षक भर्ती पर योगी सरकार को चेताते हुए कहा कि इसके लिए असरदार लड़ाई लड़नी होगी।
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि उन्होंने केंद्र से जातिवार जनगणना कराए जाने की मांग की है और उम्मीद है कि जल्द ही सरकार इस दिशा में कोई कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि समाज को सशक्त करने के लिए जातीय जनगणना जरूरी है। इससे सभी जातियों के प्रमाणिक नतीजे आएंगे, जिससे सही स्थिति का पता चल सकेगा। इस दौरान उन्होंने यूपी में 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण भर्ती पर कहा कि हम लगातार पिछड़े वर्गों के साथ हुए अन्याय के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट में हैं लेकिन हम हमेशा पिछड़ो के हक की आवाज उठाते रहेंगे। योगी सरकार को इन अभ्यार्थियों के हक की लड़ाई प्रभावी तरीके से लड़नी होगी। हमारी पार्टी आउटसोर्सिंग में भी आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने की मांग कर रही है।
What's Your Reaction?