अनुज के पिता ने कहा- चलो अखिलेश जी की इच्छा पूरी हो गई

अमेठी। सुल्तानपुर डकैती मामले में अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर पर उसके पिता का दर्द झलक आया है। अनुज प्रताप सिंह के पिता धर्मराज सिंह ने कहा कि चलो, अब अखिलेश यादव जी की इच्छा पूरी हो गई। कम से कम एक ठाकुर का एनकाउंटर हो गया। जिसके ऊपर 35-40 केस हैं, उसका एनकाउंटर नहीं हो रहा है और जिस पर एक-दो केस है, उसका एनकाउंटर किया जा रहा है। सरकार की जैसी मर्जी हो, वैसा कर सकती है।

Sep 23, 2024 - 13:57
 0  234
अनुज के पिता ने कहा- चलो अखिलेश जी की इच्छा पूरी हो गई
अनुज के पिता और दूसरी तस्वीर अनुज की है।

 

अमेठी के जनापुर गांव में धर्मराज सिंह ने रुंधे गले से कहा कि विपक्ष ने कहा था कि केवल जाति विशेष का एनकाउंटर किया जा रहा है। अब विपक्ष की इच्छा की पूर्ति हो गई। एक ठाकुर का एनकाउंटर कर दिया गया।

गौरतलब है कि उन्नाव में एसटीएफ टीम ने अनुज को एनकाउंटर कर मार गिराया। उसके बाद अनुज प्रताप के पिता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अनुज प्रताप मेरा लड़का था और सूरत में इसके ऊपर एक ही केस था। और बाकी सुल्तानपुर में एक केस था। पुलिस ने एनकाउंटर कर के उसको मृत घोषित कर दिया। हम लोगों को इस विषय मे कोई जानकारी नहीं है। तीन मई को ये घर आया था और चार जून को ये चला गया था।
सुल्तानपुर के ज्वैलर्स शोरूम में दिनदहाड़े डकैती के बाद पुलिस का ताबड़तोड़ ऐक्शन जारी है। यूपी एसटीएफ ने घटना में शामिल एक और आरोपी एक लाख के इनामी अनुज प्रताप सिंह को उन्नाव में एनकाउंटर में मार गिराया है। इस घटना में अब तक पुलिस के कई एनकाउंटर हो चुके हैं। जिसमें अनुज के अलावा एक अन्य आरोपी मंगेश यादव एनकाउंटर में मारा जा चुका है। वहीं तीन बदमाश अभी भी फरार हैं।



What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow