एंटी रोमियो दल रखेगा शोहदों पर कड़ी नजर
आगरा। शोहदों पर नजर रखने और उनके कार्रवाई करने के लिए अब एंटी रोमियो स्क्वायड का दायरा बढ़ाया जाएगा। शारदीय नवरात्रों से इसकी शुरूआत की जाएगी।
शराब के ठेकों के बाहर खड़े होकर लड़कियों से कमेंट करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए अब वहां एंटी रोमिया दल की ड्यूटी लगाई जाएगी। एसीपी सदर सुकन्या शर्मा ने बताया कि महिलाओं और युवतियों पर अश्लील कमेंट्स करने वालों पर विशेष नजर रहेगी। इसके लिए एंटी रोमियो दल का दायरा बढ़ाया जा रहा है। शोहदों पर कार्रवाई के लिए कुछ जगहों को चिन्हित किया जा रहा है। पब्लिक प्लेस, ठेके के बाहर और कार में बैठकर शराब पीने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। आवश्यकता पढ़ने पर संबंधित थाना और आबकारी विभाग की भी मदद ली जाएगी। पुलिस का उद्देश्य महिलों को सुरक्षा का एहसास करना है।
What's Your Reaction?