दलीप ट्राफी की एक पारी में अंशुल ने लिए आठ विकेट
अनंतपुर। हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज ने दलीप ट्रॉफी की एक पारी में आठ विकेट लेकर कमाल कर दिया। भारत सी के लिए खेलते हुए अंशुल कम्बोज ने भारत बी के खिलाफ राउंड-दो मैच में तीसरे दिन पांच विकेट लिए थे, जबकि आज खेल के चौथे और आखिरी दिन सुबह के सत्र में तीन शुरुआती विकेट लेकर कुल आठ शिकार पूरे किए। इस तरह वह दलीप ट्रॉफी में देबाशीष मोहंती (10/46) और अशोक डिंडा (8/123) के बाद आठ विकेट लेने वाले तीसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं।
कम्बोज ने अपने पिछले 14 प्रथम श्रेणी मैच में एक पारी में तीन से ज्यादा विकेट कभी नहीं लिए थे। कम्बोज एक ऑलराउंडर हैं, जो हरियाणा के करनाल के रहने वाले हैं। घरेलू पचास ओवरों के टूर्नामेंट के हालिया संस्करण में ही कम्बोज ने नाम कमाया था। पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी जीतने वाली हरियाणा क्रिकेट टीम के लिए अंशुल कम्बोज ने 10 मैच में 17 विकेट लेकर टॉप विकेट टेकर की भूमिका निभाई थी। कम्बोज के नाम 15 लिस्ट-ए गेम्स में 23 विकेट हैं।
2024 में मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल में डेब्यू करने से पहले उन्होंने सिर्फ नौ टी-20 मैच में हिस्सा लिया था। कम्बोज ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिए अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड कर दिया था, लेकिन बाद में उस डिलीवरी को नो-बॉल घोषित कर दिया गया। कम्बोज ने मुंबई इंडियंस के लिए तीन मैच में दो विकेट लिए हैं। हाई-आर्म रिलीज और स्ट्रेट सीम पोजीशन के साथ उनका स्मूद बॉलिंग एक्शन खास बनाता है।
इंडिया सी ने ईशान किशन के शतक की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 525 रन टांगे फिर कम्बोज के आठ विकेट के दम पर इंडिया बी को 332 रन पर समेट दिया, जिसमें अभिमन्यू ईश्वरन के 157 रन पर नाबाद रहे। पहली पारी में विशाल लीड लेने के बाद दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक इंडिया सी एक विकेट खोकर 63 रन बना लिए थे और अपनी लीड 256 रन कर ली थी।
What's Your Reaction?