अन्नपूर्णा ने हेल्प आगरा हॉस्पिटल को दान की रिमोट कंट्रोल ओटी टेबल
आगरा। अन्नपूर्णा समिति की ओर से आज हेल्प आगरा हॉस्पिटल को आपरेशन के लिए रिमोट कंट्रोल से संचालित अत्याधुनिक ओटी टेबल दान की गई। इससे मरीजों के आपरेशन में काफ़ी सुविधा रहेगी।
आज यह टेबल समिति के पदाधिकारियों ने हेल्प आगरा के पदाधिकारियों को भेंट की।समिति की अध्यक्षा उमा बंसल ने बताया कि यह टेबल समिति की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भेंट की गई है।
हेल्प आगरा के महासचिव गौतम सेठ ने अन्नपूर्णा समिति के इस नेक कार्य के लिए समिति की सभी सदस्याओं के प्रति आभार जताया।इस मौके पर संस्थापक कांता माहेश्वरी,महामंत्री पुष्पा जैन,कान्ता सुराना,माया कलाई,शिवानी जैन,रमा माहेश्वरी,राज रानी गांधी, हेल्प आगरा के अशोक बंसल, अजय मित्तल, नरेश जैन, नितिन अग्रवाल,मनीष गर्ग, सुरेन्द्र शर्मा,,नंदकिशोर गोयल आदि मौजूद थे।
What's Your Reaction?