सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का होता है असर-अनन्या

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इंडस्ट्री की पॉपुलर स्टार में से एक हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में अपने पहले साल के दौरान की अपनी इमोशनल मुश्किलों के बारे में बात की। अनन्या ने सोशल मीडिया पर उनके बारे में फैलाई गई अफवाहों के अलावा उनके क्वालिफिकेशन को लेकर किए गए सवालों पर भी बात की।

Nov 24, 2024 - 14:42
 0  26
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का होता है असर-अनन्या

अनन्या ने बताया कि उन्हें संयुक्त राज्य अमेरिका की कई यूनिवर्सिटीज में एडमिशन मिला था लेकिन उन्होंने एक्टर बनने के सपने को आगे बढ़ाने का फैसला लिया क्योंकि उन्हें स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 में रोल ऑफर हुआ था।

अनन्या ने एक इंटरव्यू में कहा कि जब मैं स्कूल में थी, तब सोशल मीडिया की शुरुआत हुई थी। मुझे तरह-तरह के नाम से पुकारा जाता था, जैसे हंचबैक, फ्लैट स्क्रीन, चकन लेग्स...ये स्कूल में था, हम बुलबुले में थे लेकिन अब सोशल मीडिया की वजह से छोटी सी चीज भी बड़ी हो जाती है। इससे मेरा सेल्फ कॉन्फिडेंस प्रभावित हुआ, आज भी होता है। सेल्फ लव एक जर्नी है, मंजिल नहीं।

अनन्या ने आगे कहा कि मैं एक एक्ट्रेस हूं। लेकिन कई बार जब मुझे सोशल मीडिया पर रहने का मन नहीं होता है तो भी मुझे सोशल मीडिया पर रहना पड़ता है। मैंने अपनी छोटी बहन रायसा पर भी इसका असर देखा। वो एक एक्ट्रेस नहीं है और न ही उसकी एक्ट्रेस बनने की कोई प्लानिंग है लेकिन जब भी हम उसकी फोटो पोस्ट करते हैं तो कहती है मुझे टैग मत करो क्योंकि लोग मुझे फॉलो करते हैं और गंदे मैसेज करते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow