बुजुर्ग दंपति को टप्पेबाजों ने बनाया शिकार, आठ तोले के स्वर्णाभूषण ले उड़े, लोहे का कड़ा थमा गए

आगरा। नटराजपुरम, कमला नगर निवासी एक बुजुर्ग दंपति को आज दोपहर कुछ टप्पेबाजों ने अपना शिकार बना लिया। कमला नगर में सेंट्रल बैंक के पास इस दंपति से सात-आठ तोले के स्वर्णाभूषण ले उड़े। टप्पेबाजों ने खुद को पुलिस वाला बताकर इस वारदात को अंजाम दिया। टप्पेबाज सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए हैं। 

Nov 12, 2024 - 18:49
 0  335
बुजुर्ग दंपति को टप्पेबाजों ने बनाया शिकार, आठ तोले के स्वर्णाभूषण ले उड़े, लोहे का कड़ा थमा गए
टप्पेबाजी का शिकार हुए नटराजपुर निवासी अशोक पोपली। सीसीटीवी में रिकार्ड टप्पेबाज और लोहे का वह कड़ा जो टप्पेबाज बुजुर्ग दंपति को थमा गए।

- कमला नगर में सेंट्रल बैंक रोड पर दिनदहाड़े वारदात को दिया गया अंजाम

नटराजपुर निवासी अशोक पोपली अपनी पत्नी नीलम पोपली के साथ आज दोपहर डेढ़ बजे अपने घर से एक्टिवा स्कूटर पर सवार होकर घटिया आजम खां के एक मंदिर में जाने के लिए निकले थे। कमला नगर में सेंट्रल बैंक रोड पर दाऊजी मिष्ठान भंडार और साईं अस्पताल के नजदीक पीछे से बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने पोपली दंपति को रुकने का इशारा किया। इस पर उन्होंने स्कूटर रोक लिया। 

बाइक सवार युवकों ने कहा कि वे पुलिसकर्मी हैं। शहर में आएदिन लूट की घटनाएं हो रही हैं और आप सोने के आभूषण पहनकर निकले हुए हैं। इन युवकों ने कहा कि अपने आभूषण उतारकर हमें दे दें, हम इनकी पोटली बनाकर आपको लौटा देंगे ताकि आप लूट से बच सकें। 

बुजुर्ग दंपति ने इन टप्पेबाजों की बातों पर भरोसा कर लिया। अशोक पोपली ने अपने हाथों से सोने की दो अंगूठियां, पत्नी नीलम पोपली ने हाथ में पहनी सोने की चार चूड़ियां और दो सोने की अंगूठियां उतारकर टप्पेबाजों को दे दीं। 

टप्पेबाजों ने एक कागज की पुड़िया लौटाते हुए कहा कि आपके जेवर इसमें रखे हैं। पुड़िया देकर टप्पेबाज रफूचक्कर हो गए। पोपली दंपति ने जब पुड़िया खोली तो उसमें लोहे का एक कड़ा और एक छोड़ा सा कंकड़ निकला। 

यह देख बुजुर्ग दंपति के होश उड़ गए। उन्होंने अपने भाई और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भारत भूषण एडवोकेट को इसकी जानकारी दी। भारत भूषण एडवोकेट के साथ ही वरिष्ठ कांग्रेस नेता राम टंडन भी वहां पहुंच गए। सूचना मिलने पर थोड़ी देर बाद विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल भी आ गए। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पोपली दंपति ने बाइक सवार टप्पेबाजों की पहचान कर ली। पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज निकालकर टप्पेबाजों की तलाश शुरू कर दी है।  

मंगलसूत्र इसलिए छोड़ गए क्योंकि...

नीलम पोपली गले में मंगलसूत्र भी पहने हुई थीं। टप्पेबाजों ने उसे भी उतरवाने की कोशिश की थी, लेकिन नीलम पोपली के यह कहने पर कि ये तो नकली है, टप्पेबाजों ने कहा कि पहने रहिए, इसे उतारने की जरूरत नहीं है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor