15-22 दिसम्बर तक सीता धाम में राम कथा की अमृत वर्षा, 14 को कलश यात्रा

आगरा। दक्षिण मुखी श्रीहनुमान जी की प्रतिमा से सजे भव्य और विराट मंच की व्यास पीठ से पूज्य संतश्री विजय कौशल जी महाराज सियाराम की कथा का गुणगान करेंगे। 15 से 22 दिसम्बर तक मंगलमय परिवार द्वारा सीता धाम (कोठी मीना बाजार) में श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लगभग पांच हजार श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की गई है।

Dec 11, 2024 - 20:07
 0
15-22 दिसम्बर तक सीता धाम में राम कथा की अमृत वर्षा, 14 को कलश यात्रा
राम कथा के आमंत्रण पत्र काबुधवार को विमोचन करते मंगलमय परिवार के सदस्य।

-संतश्री विजय कौशल मंगलमय परिवार द्वारा आयोजित सियाराम की कथा का करेंगे गुणगान

आज कथा स्थल पर आयोजित आमंत्रण पत्र विमोचन कार्यक्रम में मंगलमय परिवार के महामंत्री राकेश अग्रवाल, अध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल, मुख्य यजमान सलिल गोयल ने बताया कि पण्डाल में पांच खण्ड श्रीराम खण्ड, भरत खण्ड, हनुमान खण्ड, लक्ष्मण खण्ड और यजमान खण्ड होंगे। कथा का आयोजन 15 से 22 दिसम्बर तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। प्रतिदिन कथा से पूर्व हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ किया जाएगा। 13 दिसम्बर को कथा स्थल पर ही दोपहर 2 बजे से कलश सज्जा व मेहंदी उत्सव का आयोजन किया जाएगा।

 

उन्होंने बताया कि 14 दिसम्बर को चिन्ताहरण मंदिर, जयपुर हाउस से कलश यात्रा का शुभारम्भ सुबह 9 बजे होगा, जो बैंड बाजों संग धूमधाम से क्षेत्र में भ्रमण करते हुए कथा स्थल पर विश्राम लेगी। कथा स्थल पर पार्किंग की व्यवस्था निशुल्क रखी गई है। सभी सदस्यों ने शहरवासियों को कथा श्रवण के लिए आमंत्रित किया।

 

इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रशांत मित्तल, निखिल अग्रवाल, रविन्द्र अग्रवाल, विजय बंसल, संजय गुप्ता, सरजू बसंल, रूप किशोर अग्रवाल, मुरारीप्रसाद अग्रवाल, गौरव बसंल, वीरेन्द्र,  हेमन्त भोजवानी, मुकेश नेचुरल, महेश अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, प्रतिभा जिन्दल आदि उपस्थित थीं।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor