शाह के बयान के खिलाफ अम्बेडकर अनुयायियों ने किया प्रदर्शन
आगरा। संसद भवन में गृहमंत्री अमित शाह की बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर पर टिप्पणी के विरोध में डॉ. आंबेडकर जयंती एवं भीमनगरी समारोह केंद्रीय समिति के साथ तमाम सामाजिक संगठनों ने आज छीपीटोला स्थित आंबेडकर सामुदायक केंद्र से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाल जिलाधिकारी कार्यलय पर धरना प्रदर्शन किया।
कार्यकर्ता अमित शाह माफी मांगो जैसे नारे लगते हुए डीएम को ज्ञापन देने की जिद पर अड़ गए। पुलिस फोर्स ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया। पदाधिकारी आक्रोशित हो धरने पर बैठ कर नारेबाजी करने लगे। कई घंटों बाद डीएम की अनुपस्थिति में प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन दिया गया।
भीमनगरी के अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी ने कहा कि अगर वो स्वर्ग में जाना चाहते हैं तो वह जाएं और जो उनके साथ जाना चाहता, उन्हें भी ले जाएं। दलित शोषित वंचितों के भगवान बाबा साहब हैं, उनके खिलाफ कोई भी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करेंगे। करतार सिंह भारतीय और श्याम जरारी ने माफी और इस्तीफा की मांग की है।
डॉ. आंबेडकर अनुयायी एकता फाउंडेशन के अध्यक्ष आशीष प्रिंस ने सामाजिक संगठनों में जो भी बीजेपी के दलित विधायक या अन्य नेता हैं, उन्हें हटाने की अपील की।
प्रदर्शन में करतार सिंह भारतीय, धर्मेंद्र सोनी, श्याम जरारी, राकेश भास्कर, राजू वर्मा,आशीष प्रिंस, एसबी दिनकर, अरुण सोनी, मनीष कमल, सुधीर मानव, जुगनू पिप्पल, डॉ. मुन्ना लाल भारतीय, राकेश भास्कर, विजय सिंह कर्दम, महेश चंद्र, देवेंद्र कुमार चिल्लू, केसी आनंद, सोमदत्त, अनिल सेन, सुरेश बाबू सेहरा, राजेंद्र टाइटलर, शांति प्रसाद सम्राट, लता कुमारी, राज कुमार एड., रमेश चंद्र एड., महेश बाबू, राजेंद्र कर्दम एड आदि शामिल थे।
What's Your Reaction?