विकास और दीक्षा के साथ ऊंटगिरि का चमन खां भी था कार में
आगरा। किरावली क्षेत्र के सांथा गांव के युवक विकास और उसकी पत्नी दीक्षा की कार में हत्या किए जाने के लिंक उसकी ननिहाल के आसपास से जुड़े भी हो सकते हैं। जो चमन खां नाम का युवक इस दंपति के साथ करौली में कैला देवी मंदिर पर देखा गया था, वह भी उसी कार में था, जिसमें मृत युवा दंपति। सवाल उठ रहा है कि अगर यह अपराधियों का काम था तो फिर चमन खां कार से कैसे बच निकला।
- मामा के अक्सर आता-जाता था विकास, कुछ माह पहले मामा के विरोधियों को सबक भी सिखाया था विकास ने
राजस्थान के करौली जिले की पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेकर बहुत तेजी से जांच को आगे बढ़ा रही है। बीते कल तड़के करौली से लौटते समय करौली जिले के ही मासलपुर, भोजपुर में इस युवा दंपति की कार के अंदर ही गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। दोनों के शव कार में ही पड़े हुए थे। आसपास के लोगों से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची करौली जिले की पुलिस ने आधार कार्ड से युवा दंपति की शिनाख्त की थी।
कार के अंदर से शव बरामद होने के बाद से ही करौली पुलिस ने तेजी से मामले की जांच शुरू कर दी थी। मृत युवक 25 वर्षीय विकास सांथा निवासी जितेंद्र सिसौदिया का पुत्र था। पुलिस विकास की काल डिटेल के आधार पर अछनेरा थाना क्षेत्र के नगला पूना गांव में मनीष और एक अन्य युवक तक पहुंची। ये दोनों विकास के दोस्त हैं। दोनों को पुलिस पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई थी।
इधर करौली पुलिस ने कैला देवी मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो विकास और उसकी पत्नी दीक्षा के साथ एक अन्य युवक दिखा। विकास के परिजनों ने इस तीसरे युवक की पहचान खेरागढ़ के ऊंटगिरि गांव निवासी चमन खां के रूप में की थी।
जानकारी मिली है कि करौली पुलिस ने चमन खां को भी उठा लिया है। बीते कल नगला पूना से पूछताछ के लिए ले जाए गए दोनों युवकों को अभी पूछताछ के लिए रोककर रखा गया है।
इस वारदात के तार मृत विकास के ननिहाल के आसपास से जोड़कर भी देखे जा रहे हैं। विकास की ननिहाल धौलपुर के सैपऊ क्षेत्र के ईंटकी गांव में थी। विकास के मामा का दूध का व्यवसाय है। व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता में विकास के मामा का कुछ माह पहले पास के ही गुर्जर समाज के कुछ लोगों के विवाद भी हुआ था। मामा के साथ मारपीट कर दी गई थी।
बताते हैं कि उस समय विकास अपने गांव व आसपास के कुछ युवाओं को लेकर अपनी ननिहाल पहुंचा था। विकास और उसके साथियों ने मामा के विरोधियों को उनके गांव में ही जाकर सबक सिखाया था। पुलिस यह जांच कर रही है कि विकास और उसकी पत्नी की हत्या के पीछे कहीं यह विवाद दो नहीं है।
खेरागढ़ के ऊंटगिरि गांव निवासी जिस चमन खां नामक युवक को कैला देवी मंदिर पर मृत दंपति के साथ देखा गया था, उसके बारे में यह जानकारी मिली है कि समय-समय पर ननिहाल आने वाले विकास की चमन से अच्छी जान पहचान हो गई थी।
ऊंटगिरि आगरा के खेरागढ़ क्षेत्र का राजस्थान बार्डर पर बसा गांव है जबकि विकास की ननिहाल का ईंटकी गांव राजस्थान सीमा में है।
विकास तीन दिन पहले अपने गांव सांथा से ननिहाल (ईंटकी) गांव गया। वहां से मामा की कार लेकर ससुराल पहुंचा और वहां से फिर करौली गया था। पुलिस को जांच में यह तथ्य भी मिले हैं कि चमन खां ननिहाल से ही चमन खां के साथ कार में गया था। उसे करौली से वापसी में भी विकास के साथ कार में देखा गया। पुलिस को कुछ ऐसे सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिसमें कार की अगली सीटों पर विकास और उसकी पत्नी तथा पिछली सीट पर चमन खां बैठा दिख रहा है।
पुलिस चमन खां को भी हिरासत में ले चुकी है। उससे पूछताछ चल रही है। सवाल यह उठ रहा है कि अगर विकास और उसकी पत्नी की हत्या लुटेरों या किसी अन्य अपराधी ने की तो फिर उसी कार में बैठा चमन कैसे बच गया। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां चमन मिला भी नहीं।
उधर विकास के परिजन भी करौली जिले में ही डेरा डाले हुए हैं। दिवाली पर बहू बेटे की हत्या से जितेंद्र सिसौदिया का परिवार बुरी तरह टूट गया है।
What's Your Reaction?