इंडिया गाट लेटेंट के सभी शो डिलीट होंगे
मुंबई। 'इंडिया गॉट लेटेंट' विवाद का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। इस मामले को लेकर महाराष्ट्र सायबर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। ये मामला समय रैना, बलराज घाई और अन्य के खिलाफ दर्ज किया गया है। सूत्रों ने बताया है कि इस शो के पब्लिश हिस्से को देखने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
![इंडिया गाट लेटेंट के सभी शो डिलीट होंगे](https://www.aurguru.com/uploads/images/202502/image_870x_67ab5cdc24301.jpg)
'इंडिया गॉट लेटेंट' कंट्रोवर्सी में 30 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। उनके खिलाफ आईटी की धारा 67 और संबंधित बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। शो के पहले एपिसोड से लेकर एपिसोड 6 तक जितने भी लोग इसमें शामिल थे, उन सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
एफआईआर में जिन लोगों के नाम हैं, उन सभी को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सभी को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया जाएगा. महाराष्ट्र सायबर पुलिस ने यूट्यूब को पत्र लिखकर इस शो के सभी एपिसोड डिलीट करने को कहा है। इस मामले को लेकर ऑल इंडिया सिने वर्क एसोसिएशन ने भी सख्त कदम उठाया है। एआईसीडब्ल्यूए ने इंडियाज गॉट लेटेंट से जुड़े सभी लोगों के भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम करने पर बैन लगा दिया है। कोई भी बॉलीवुड या रीजनल फिल्म प्रोडक्शन हाउस उनके साथ काम नहीं करेगा।
एनसीडब्ल्यू ने भी एक प्रेस रिलीज जारी की है। इसमें कहा गया है कि एनसीडब्ल्यू ने अपमानजनक टिप्पणियों पर रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना और अन्य को समन भेजा है और इसकी सुनवाई 17 फरवरी को होनी है।
इंडियाज गॉट लेटेंट एक कॉमेडी शो है जो यूट्यूब पर ब्रॉडकास्ट किया जाता है। इसके एक एपिसोड में यूट्यूहर रणवीर इलाहाबादिया भी पहुंचे थे। इस दौरान रणवीर ने पेरेंट्स की इंटीमेट लाइफ से जुड़ा एक सवाल किया था जिसे सभी लोगों ने 'अश्लील' करार दिया। उनके इस सवाल को लेकर अब बवाल मचा हुआ है और इसपर कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है।