हाईजैक ट्रेन के सभी बंधक मुक्त, पाकिस्तानी सेना का दावा
बलोन। बलोच विद्रोहियों द्वारा पाकिस्तान में हाईजैक की गई जाफर एक्सप्रेस से सभी बंधकों को मुक्त करा लेने का पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है।

33 बचोच विद्रोहियों को मार गिराने का भी दावा, मुठभेड़ में चार पाक सैनिक व 21 यात्री मारे गए
पाकिस्तानी सेना ने एक बयान जारी कर कहा है कि सभी 33 विद्रोही मारे गए हैं। मुठभेड़ में चार सैनिक और 21 रेल यात्री भी मारे गए हैं। क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस को विगत दिवस बलोच विद्रोहियों ने हाईजैक कर लिया था। विद्रोहियों ने रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट कर ट्रेन को एक सुरंग के अंदर रोक लिया था। बलोच विद्रोहियों ने ट्रेन में सवार 182 से अधिक पाक सेना के अधिकारियों, जवानों, पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया था। ट्रेन में कुल 450 यात्री सवार थे।
बलोच विद्रोही बंधकों की रिहाई के बदले अपने लोगों की रिहाई की मांग कर रहे थे। बीएलए (बलोच लिबरेशन आर्मी) ने कल एक बयान जारी कर सेना के 30 जवानों के मारने का दावा किया था। आज सायं बीएलए ने एक बयान जारी कर सौ सैनिकों के मारने का दावा किया था।
इधर पाकिस्तानी सेना ने जाफर एक्सप्रेस के सभी बंधकों को मुक्त कराने का दावा करते हुए कहा है कि उसने सभी 33 बलोच विद्रोहियों को मार गिराया है। सेना ने विद्रोहियों से हुई मुठभेड़ के दौरान चार सैनिकों और 21 यात्रियों की मौत की बात कही है।