सत्ताईस का सत्ताधीश अखिलेश यादव

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सपा सांसद अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर उत्साहित कार्यकर्ता अपने नेता को बधाईयां देने के लिए तमाम पोस्टर लगाते हैं पर अखिलेश के वास्तविक जन्मदिन 23 अक्टूबर को इस बार लगा पोस्टर काफी अलग है। संत कबीर नगर की मेंहदावल विधानसभा सीट के जयराम पांडे ने इस बार बधाई देते हुए पोस्टर लगवाया है कि 24 में बरसा जनता का आशीष, दीवारों पर लिखा है, कौन होगा सत्ताईस का सत्ताधीश, जिसके बाद इस पोस्ट की चर्चाएं काफी तेजी से हो रही हैं।

Oct 23, 2024 - 10:33
 0  14
सत्ताईस का सत्ताधीश अखिलेश यादव


इस पोस्ट में उन्हें जन्मदिन की बधाई संस्कृत में देते हुए लिखा गया है कि "त्वं जीव शतं वर्धमानः जीवनं तव भवतु सार्थकम् इति सर्वदा मुदं प्रार्थयामहे जन्मदिवसस्य अभिनन्दनानि" अर्थात तुम बढ़ते हुए सौ वर्ष जिओ, तुम्हारा जीवन उद्देश्यपूर्ण और खुशियों से भरा रहे। हम सभी तुम्हारे लिए ऐसी प्रार्थना करते हैं, जन्मदिन की बधाईयाँ!

आज से 3 साल पहले 2021 में जब उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव के मुहाने पर था, तब अखिलेश के जन्मदिन पर टाइमर वाली घड़ी के साथ "आ रहा हूं " का पोस्टर काफी चर्चा में रहा. इस पोस्टर को भी जयराम पांडे ने ही लगवाया था। जयराम पांडे ने कहा कि, उनके नेता अखिलेश यादव का जन्मदिन है और वह अपने नेता को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा 2024 के नतीजे के बाद अब बच्चा बच्चा जान रहा है कि उत्तर प्रदेश में क्या हवा चल रही है और लोग किसको पसंद कर रहे हैं। अब लोग मौजूदा सरकार से त्रस्त आ चुके हैं और इसको बदलना चाहते हैं।  साल 2027 में हमारे नेता अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनने वाले हैं और हम उनके लिए जी जान से लगे हुए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow