अखिलेश संगम में डुबकी लगाएं, आत्मा शुद्ध हो जाएगी- धर्मपाल
बरेली। उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को सनातन धर्म विरोधी बताते हुए सलाह दी है कि उन्हें प्रयागराज कुंभ में आकर संगम में डुबकी लगानी चाहिए ताकि उनकी आत्मा शुद्ध हो सके।
धर्मपाल सिंह गुरुवार को उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित मण्डल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी ‘बरेली खादी महोत्सव-2024-25‘ के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को कुंभ में पहुंचकर संगम में डुबकी लगाएंगे तो इससे उनकी आत्मा तो शुद्ध होगी ही, वे भारतीय संस्कृति की गहराई को भी समझ पाएंगे।
धर्मपाल सिंह ने कुंभ के महत्व को बताते हुए कहा कि गंगा की जल तरंगों में सकारात्मक ऊर्जा और दैवीय शक्तियों का वास होता है। यह ऊर्जा इंसान की आत्मा को शुद्ध करने का काम करती है। उन्होंने कहा कि कुंभ में डुबकी लगाना न केवल धार्मिक आस्था को मजबूत करता है, बल्कि समाज में समरसता का संदेश भी देता है। यहां हर जाति, वर्ग और समुदाय के लोग संगम में डुबकी लगाकर समानता और भाईचारे का संदेश देते हैं।
श्री सिंह ने बरेली के विशप मंडल इंटर कालेज में खादी ग्रामोद्योग मेले का भी उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने खादी उद्योग और आत्मनिर्भर भारत की बात पर जोर दिया।
What's Your Reaction?