अखिलेश बोले- 2027 में हमारी सरकार बनने दो, आगरा का तेजी से विकास करेंगे

आगरा। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि 2027 में यूपी में जब समाजवादी पार्टी की सरकार फिर से बनेगी, तब आगरा और मथुरा का बहुत तेजी के साथ विकास किया जाएगा।

Sep 20, 2024 - 19:01
 0  39

अखिलेश यादव ने यह बात उनसे लखनऊ में मिले आगरा के व्यापारियों के एक दल से कहीं। व्यापारियों के इस दल का नेतृत्व सपा नेता विनय अग्रवाल कर रहे थे।

अखिलेश यादव व्यापारियों से कहा कि उन्होंने आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे 21 महीने में तैयार करा दिया। इनर रिंग रोड, ताजमहल के आसपास का सौंदर्यीकरण, फतेहाबाद रोड, आईटी पार्क समाजवादी पार्टी सरकार में बने हैं और मेट्रो को भी उन्हीं की सरकार में हरी झंडी मिली थी l  

पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि बरसाना का रोप वे उन्हीं के कार्यकाल में तैयार किया गया था। वृंदावन परिक्रमा मार्ग का सौंदर्यीकरण और गोवर्धन परिक्रमा मार्ग का चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण भी उन्होंने कराया l 

सपा अध्यक्ष ने बताया कि आगरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए उन्होंने ताजमहल से 18 किलोमीटर दूर जमीन फाइनल कर दी थी, लेकिन केंद्र सरकार ने एनओसी नहीं दी। आगरा में जमुना किनारे रिवर कॉरिडोर बनाने की तैयारी कर दी थी लेकिन कुछ लोगों ने रुकवा दिया l हमने अपनी सरकार में सुरक्षा के लिए पहली बार हाईटेक 100 नंबर दिया, जिसमें 10 से 20 मिनट में घटनास्थल पर पुलिस पहुंचने की व्यवस्था की गई l  

उन्होंने व्यापारियों से कहा कि हमारी सरकार बनने दो, कोई चाहे कितना बड़ा अपराधी क्यों न हो, कानून के मुताबिक उसको जेल भेजेंगे लेकिन फर्जी एनकाउंटर नहीं करेंगे l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor