अखिलेश बोले- जीएसटी मुक्त होना चाहिए पेठा
आगरा के व्यापारियों को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भरोसा दिया कि वे व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने देंगे। उन्होंने पेठे को जीएसटी मुक्त करने और जूते पर पांच प्रतिशत जीएसटी की वकालत भी की।
आगरा। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जीएसटी को लेकर व्यापारियों की समस्याओं को सड़क से संसद तक उठाने का आश्वासन दिया है। साथ ही जूते पर 5 प्रतिशत जीएसटी और पेठे को जीएसटी मुक्त करने के लिए जीएसटी काउंसिल को पत्र भी लिखेंगे।
यह आश्वासन उन्होंने लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय में व्यापारी नेता विनय अग्रवाल के नेतृत्व में उनसे मिलने पहुंचे व्यापारियों को दिया। यादव ने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने देंगे। व्यापारियों ने मांगों से सबंधित ज्ञापन अखिलेश यादव को सौंपा।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भरोसा दिलाया कि वह व्यापारियों की मांगों को उठाते रहेंगे और किसी भी सूरत में उत्पीड़न नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि व्यापारी ऑनलाइन कंपनियों से सावधान हो जाएं। ऑनलाइन कम्पनियां खुदरा व्यापारी को बर्बाद कर देंगी। ज्ञापन देने वालों में व्यापार सभा के महानगर अध्यक्ष सोमेश गुप्ता एवं राजीव पोद्दार भी साथ थे।
What's Your Reaction?