नवरात्रि में अखिलेश रखते हैं नौ दिनों का व्रत
लखनऊ। नवरात्रि के दूसरे दिन समाजवादी पार्टी ने अपने नेता अखिलेश यादव के इंटरव्यूि से जुड़ा पुराना वीडियो शेयर किया। मीडिया सेल की तरफ से शेयर वीडियो के कैप्शतन में लिखा गया है कि समाजवादी लोग धर्म और पूजा पाठ तथा धार्मिक त्योहारों में आस्था विश्वास रखते हैं। लेकिन भाजपा के लोग उसी आस्था, पूजा, त्योहार और धर्म एवं राष्ट्र को बेचते हैं और ड्रामा/दिखावा करते हैं। यही बुनियादी फर्क है समाजवादियों और भाजपाइयों में।
इस वीडियो में अखिलेश यादव एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में बैठे होते हैं। वह न्यूज एंकर से कहते हैं कि मैं नवरात्रि में नौ दिनों का व्रत रखता हूं, लेकिन मैंने कभी प्रचार नहीं किया। मेरी पत्नी हर हफ्ते गुरुवार को व्रत रखती हैं। मुझे पता है कि व्रत के दिन वह क्या खाती हैं। अब आप बताइए इनके (मोदी और योगी) के घर में कौन व्रत रखता है?
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में 37 सीटें जीतने के बाद समाजवादी पार्टी का उत्साह चरम पर है। सपा के नेता लगातार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार पर हमला करते नजर आते हैं। अयोध्या में बीजेपी के लोकसभा सीट हारने पर अखिलेश यादव ने करारा तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि बीजेपी वाले राम के नाम का दिखावा करते रहे। इसलिए वे हार गए। अखिलेश ने यहां तक दावा किया है कि 2027 में जब यूपी में सपा की सरकार बनेगी तो वह अयोध्या को विश्वस्तर का शहर बनाएंगे।
What's Your Reaction?