अखिलेश का भाजपा पर फर्जी वोटिंग कराने का आरोप
लखनऊ। यूपी में हो रही वोटिंग के बीच ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कई गंभीर आरोप लगाए। अखिलेश यादव ने भाजपा पर फर्जी वोटिंग कराने के साथ ही कई पुलिस अधिकारियों पर भी संगीन आरोप लगाया। इस पर भाजपा ने पलटवार भी किया है। भाजपा ने कहा कि चूंकि चुनाव में सपा शर्मनाक तरीके से हार रही है, इसलिए अखिलेश यादव अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि कुंदरकी के थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सेहरावत, मेटाडेर की पुलिस थानाध्यक्ष किरण पाल सिंह, एडीएम मुरादाबाद डीएसओ अजय प्रताप सिंह और कमिश्नर आंजनेय सिंह का नाम कौन नहीं जानता है। गौरतलब है कि आज 9 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग चल रही है।
उन्होंने आगे कहा कि मीरापुर पुलिस थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह को तत्काल हटाएं। सीसामऊ के दिनेश त्रिपाठी, डीसीपी सेंट्रल कानपुर, दिनेश सिंह बिष्ट इंस्पेक्टर चमनगंज, रमेश श्रीवास्तव इंस्पेक्टर कर्नलगंज ये जानबूझकर इन्हें ऐसे पोस्ट किया गया है कि वोट कैसे रोका जाए?
अखिलेश ने कहा कि कानपुर के चमनगंज एरिया में सबसे ज्यादा वोट समाजवादियों को मिल रहा है। कर्नलगंज जहां समाजवादियों को वोट मिल रहा है। मैं अपने वोटरों से अपील करूंगा कि वोट डालकर जरूर आएं और तब तक पोलिंग स्टेशन पर जाते रहें, जब तक वोट ना डल जाए।
अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग बेईमान अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा। अखिलेश यादव ने कहा है कि उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को गड़बड़ियों की वीडियो बनाने को कहा है।
उन्होंने कहा कि ये चुनाव तो समाजवादी पार्टी जीतेगी ही लेकिन अगर ये मामला कोर्ट में जाता है तो फिर ऐसे अधिकारी इन सबूतों के आधार पर दोषी साबित होंगे। अखिलेश ने कहा है कि ऐसा करने वाले अधिकारी की नौकरी, सैलरी, पेंशन, पीएफ और इज्जत भी जाएगी।
What's Your Reaction?