शरद पवार को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे अजित पवार

मुंबई। एनसीपी-एसपी चीफ शरद पवार आज अपना 84वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस दौरान शरद पवार के समर्थक उनके लिए केक लेकर आए और शॉल देकर उन्हें सम्मानित किया। एनसीपी-एसपी प्रमुख को हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं। इतना ही नहीं, जन्मदिन के मौके पर शरद पवार के भतीजे और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार उनसे मिलने पहुंचे और उन्हें बधाइयां दीं।

Dec 12, 2024 - 12:36
 0
शरद पवार को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे अजित पवार

अजित पवार अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार के साथ चाचा शरद पवार के घर पहुंचे। उनके साथ वह बिछड़े हुए नेता भी मौजूद रहे, जिन्होंने अजित पवार का साथ देने के लिए शरद पवार से बगावत की थी। इन नेताओं में छगन भुजबल, प्रफुल पटेल और सुनील तटकरे शामिल रहे। सभी ने शरद पवार को बधाई दी और उनकी लंबी उम्र की कामना की। इस दौरान कोई राजनीतिक चर्चा नहीं की गई।

इसके अलावा, अपने जन्मदिन के अवसर पर शरद पवार ने कटार से केक काटा और अपनों के साथ बर्थडे मनाया। शरद पवार महाराष्ट्र की राजनीतिक के चाणक्य माने जाते रहे हैं, लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव में जिस तरह से सियासी बाजी पलटी और महायुति ने बंपर जीत हासिल की, ऐसे में एमवीए को करारी हाल मिली। इसमें भी जिस तरह का नुकसान शरद पवार की पार्टी को पहुंचा है,  उसके बाद उनकी पार्टी के भविष्य को लेकर कई सवाल खड़े होने लगे। 

शरद पवार के घर पहुंचने पर प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि वह शरद पवार को शुभकामाएं देने आए हैं। उनका नेतृत्व देश को मिलता रहे और वे स्वस्थ रहें। वहीं, यह बात भी सामने आई कि अजित पवार ने इस दौरान चाचा को जन्मदिन की बधाई दी और कोई भी राजनीतिक बात नहीं की। 

समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने शरद पवार के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि आदरणीय शरद पवार सर को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना करता हूं।

 

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow