अजीत नगर मार्केट, 59 ढाबा, अदनबाग रहवासी संघ और कमिश्नर ऑफिस नंबर वन

Nov 23, 2024 - 17:53
 0
अजीत नगर मार्केट, 59 ढाबा, अदनबाग रहवासी संघ और कमिश्नर ऑफिस नंबर वन
नगर निगम की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले अजीत नगर मार्केट, अदन बाग और ढाबा 59 की तस्वीर।

-स्वच्छ दिवाली-शुभ दिवाली अभियान की प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

 

आगरा। नगर निगम आगरा द्वारा आयोजित स्वच्छ दीवाली-शुभ दिवाली अभियान के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता का परिणाम आज घोषित कर दिया गया। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया।

 

स्वच्छ बाजार श्रेणी में प्रथम स्थान अजीत नगर बाजार, स्वच्छ रहवासी संघ में प्रथम स्थान अदन बाग और स्वच्छ ढाबा के लिए 59 ढाबा ने बाजी मारी। स्वच्छ ऑफिस के लिए प्रथम स्थान  के रूप में कमिश्नर ऑफिस को चुना गया।

 

इस इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था ताकि वे अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता संबंधित आदतों को अपनाएं।

 

प्रतियोगिता में सभी श्रेणियों में साफ-सफाई, खुले में गंदगी न करने का संदेश, सार्वजनिक क्षेत्रों में डस्टबिन की उपलब्धता, और विशेष साज-सज्जा जैसी गतिविधियों को शामिल किया गया था, जिससे स्वच्छता के प्रति सकारात्मक पहलू को बढ़ावा दिया गया। सभी नगरवासियों को हमेशा साफ सफाई और गंदगी न करने जैसी आदत अपनाने के लिए जागरूक किया गया।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor