कागारौल में एयरफोर्स का मिग 29 क्रैश, पायलट सुरक्षित, धू-धू कर जला
आगरा। आगरा एयरफोर्स स्टेशन का एक सगु 29 विमान कागारौल थाना क्षेत्र में बघा सोनिगा और भानपुर के बीच गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आसमान में ही इस विमान में आग लग गई थी। गनीमत यह रही कि यह विमान खाली खेतों में गिरा, इसलिए बड़ा हादसा टल गया। विमान के क्रैश होने से पहले ही उसमें सवार पायलट ने पैराशूट से जम्प लगा दी थी। पायलट को सेना के अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
विमान कागारौल थाना क्षेत्र में बघा सोनिगा और भानपुर गांव के बीच खेतों में गिरा। पास आज सायं यह हादसा हुआ। जिस जगह विमान गिरा, वह खेत थे। आसपास के गांवों के लोग मौके पर बड़ी संख्या में पहुंच गए थे।
सेना के विमान के क्रैश होकर खेतों में गिरने से पहले ही आसमान में धू-धू कर जलने लगा था। लपटों के घिरे विमान को जमीन की ओर आते देख आसपास के गांवों के लोग सहम उठे थे। यह मिग 29 विमान था, जिसे विंग कमांडर एम मिश्रा, आदमपुर, पंजाब से उड़ाकर आगरा एयरफोर्स स्टेशन पर ला रहे थे। आगरा की सीमा में उड़ान भरते समय इस विमान में अचानक आग लग गई।
पायलट एम मिश्रा ने खतरा भांप लिया और बगैर देरी किए पैराशूट के जरिए विमान से जम्प लगा दी। पायलट मिश्ना समय रहते बाहर आने से उनकी जान बच गई। बाद में एयरफोर्स के अधिकारियों ने पायलट को उपचार के लिए सेना के अस्पताल में भर्ती कराया।
दुर्घटनास्थल के पास सड़क पर जाम लग गया है। घटना के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंच पाई थी। बाद में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई थीं। एयरफोर्स की टीमें भी मौके पर पहुंच गई थीं।
सालों पहले मलपुरा क्षेत्र में भी क्रैश हुआ था एक विमान
वर्षों पहले मलपुरा थाना क्षेत्र में भी एयरफोर्स का एक विमान क्रैश हुआ था, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। उस समय भी वह विमान आबादी क्षेत्र से दूर गिरा था, इसलिए बड़ा हादसा टल गया था।
एयरफोर्स के मिग 29 विमान इससे पहले भी क्रैश होने की घटनाएं हुई हैं। ये विमान बहुत पुराने हो चुके हैं, इसलिए इन्हीं धीरे-धीरे रिप्लेस किया जा रहा है।
What's Your Reaction?