अग्रवंशियोंं ने अग्रसेन जयंती पर निकाली शोभायात्राएं

आगरा। शहर भर में आज अग्रसेन जयंती की धूम रही। अग्रवंशियों ने अपने कुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की जयंती पर जगह-जगह विभिन्न आयोजन किये। महाराजा अग्रसेन की प्रतिमाओं पर के समक्ष हवन पूजन और माल्यार्पण के कार्यक्रम हुए।

Oct 3, 2024 - 20:26
 0  56
अग्रवंशियोंं ने अग्रसेन जयंती पर निकाली शोभायात्राएं

मुख्य कार्यक्रम श्री अग्रवाल सुरीती प्रचारिणी सभा के बैनर तले हुआ जिसमें, धूलियागंज स्थित महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज से अग्रसेन जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल 18 राजकुमारों और 18 नाग कन्याओं की झांकी देखते ही बन रही थी। महाराजा अग्रसेन और महारानी माधवी भी रथ पर सवार थीं। शोभायात्रा में दर्जनों की संख्या में अन्य झांकियां भी थीं। 

सबसे पहले अग्रवाल इंटर कॉलेज धूलियागंज में प्रात: हवन पूजन किया गया। इसके बाद श्री अग्रवाल सुरीति प्रचारिणी सभा के अध्यक्ष बलवीर शरण गोयल, उपाध्यक्ष रामशरण मित्तल, जगदीश बगला, सुरेश चंद्र गर्ग और संजय गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया।

शोभायात्रा धूलियागंज से चलकर बेलनगंज, दरेसी, रावतपाड़ा, किनारी बाजार हॉस्पिटल रोड होते हुए पूरी दरवाजा पहुंची और शिवम वाटिका में समापन समारोह हुआ। 

मदिया कटरा पर हवन संग महाराजा अग्रसेन के जयकारे

आगरा। महाराजा अग्रसेन व रानी माधवी के जयकारों संग अग्रवाल महासभा ने उत्साह व उमंग के साथ महाराजा अग्रसेन जयन्ती मनायी। मुख्य अतिथि सुरेश चंद गर्ग व पूर्व विधायक महेश गोयल ने मदिया कटरा स्थित महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का पूजन कर माल्यार्पण किया। इसके उपरान्त कार्यक्रम में मौजूद जिले भर के सैकड़ों अग्रबंधुओं द्वारा हवन-यज्ञ में आहूति दी गई।

 महासभा के अध्यक्ष कान्ता प्रसाद अग्रवाल, महामंत्री विष्णु विहारी गोयल, कोषाध्यक्ष रामरतन मित्तल, संयोजक देवेन्द्र बंसल, निट्ठल लाल गोयल, रवि प्रकाश अग्रवाल, जीवन लाल मित्तल, सुरेश चंद अग्रवाल (बोहरे जी), रामप्रकाश अग्रवाल, मुरारी प्रसाद अग्रवाल, डॉ. मंजु बंसल, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, सतेन्द्र अग्रवाल, कुलवन्त मित्तल, साकेश अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, मनोज जैन, सुरेश कंसल आदि उपस्थित थे।

रामबाग पर हवन पूजन, कल निकलेगी शोभायात्रा

आगरा। अग्रवाल संगठन रामबाग द्वारा शिवशक्ति वाटिका में हवन पूजन का आयोजन किया गया।  4 अक्टूबर को शाम 4 बजे से राधाकृष्ण मंदिर कटरा वजीर खां से शोभायात्रा प्रारम्भ होकर धूमधाम से निकलेगी। जिसमें 15 आकर्षक झांकियां होंगी। 

हवन पूजन कार्यक्रम का शुभारम्भ विनोद अग्रवाल, अनिल बंसल, अनिल अग्रवाल, संगठ

न की अध्यक्ष निशा सिंघल, महाराजा अग्रसेन व महारानी माधवी के स्वरूप लाजपत अग्रवाल, निर्मला देवी ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर किया। इसके उपरान्त विधि विधान व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन किया गया। महाराजा अग्रसेन व रानी माधवी के खूब जयकारे लगे। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से संयोजक राजेश अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण, विजय, गोपाल, भगवती प्रसाद मित्तल, ओमप्रकाश अग्रवाल, गौरव, मौनू, सोनू, मुकेश, मनीष, सुनीता, रानी, गीता, नेहा, प्रीति आदि उपस्थित थे।


बुंदूकटरा में निकली महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा


आगरा। अग्रवाल संगठन बुन्दू कटरा द्वारा महाराजा अग्रसेन जयन्ती महोत्सव के उपलक्ष्य में धूमधाम से शोभायात्रा का आयोजन किया गया। आकर्षक झांकियों के साथ शोभायात्रा का शुभारम्भ श्रीदुर्गा मां डिफेन्स एस्टेट से महाराजा अग्रसेन की आरती कर किया गया।

 बैंठबाजों के साथ निकली  शोभायात्रा के अंत में महाराजा अग्रसेन जी के स्वरूप की सवारी के साथ संगठन के पदाधिकारी चल रहे थे। शोभायात्रा का शुभारम्भ राकेश गर्ग ने महाराजा अग्रेसन की प्रतिमा की आरती कर किया। अध्यक्षता मोहनलाल सर्राफ व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक महेश गोयल थे।

 संगठन के संरक्षक भगवान दास बंसल ने अतिथियों का स्वागत किया। अग्रधाम सेवा सदन, सेवला में शोभायात्रा का समापन कार्यक्रम में समाज के प्रमुख लोगों का सम्मान किया गया बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किए मेधावी बच्चे भी पुरस्कृत किए गए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor