अग्रसेन जयंती: हाथों में रचाई मेहंदी, मंगल गीत भी गाए
आगरा। मेहंदी के मंगल गीत, नृत्य और विभिन्न मनोरंजक प्रतियोगिताओं के साथ अग्रवाल संगठन बुंदू कटरा का मेहंदी उत्सव व संगीत कार्यक्रम हुआ।
अग्रवाल संगठन बुंदूकटरा द्वारा इस अवसर पर कढ़ाई, बोतल आर्ट, मेहंदी व एकल नृत्य के साथ सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में 150 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।
अग्रधाम सेवा सदन सेवला में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रतिभा जिन्दल, स्वीटी गोयल, प्रीति जिंदल, अध्यक्ष मीनू गोयल, कोषाध्यक्ष, सारिका सिंघल, सह संयोजिका सोनाली बंसल ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर किया। सर्वप्रथम गणेश वंदना प्रस्तुत की गई। इसके उपरान्त गीतों पर नृत्य, महिला उत्पीड़न व अत्याचार पर आधारित नृत्य नाटिका में महिलों को सशक्त बनने का संदेश दिया। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आशा गोयल, निशा मित्तल, अंजना सिंघल, रीना बंसल, सीमा गोयल, संध्या गर्ग, आरती बंसल, प्रीति जिन्दल, अंजू अग्रवाल, सपना बंसल, कल्पना गर्ग, शीतल बंसल, रेखा अग्रवाल, सपना गोयल, मीनू गोयल, सोनाली बंसल, सारिका सिंघल आदि उपस्थित थीं।
What's Your Reaction?