महाकुंभ में मकर संक्रांति पर प्रसाद के लिए 56 तरह के पेठा भेज रहे हैं आगरा के व्यापारी

आगरा। पेठा व्यवसाइयों द्वारा व्यापार मंडल के आव्हान पर प्रयागराज कुंभ में मकर संक्रांति पर वितरण हेतु 56 प्रकार का पेठे का प्रसाद भेजा जायेगा। प्रयागराज महाकुंभ 2025 को कचरा मुक्त बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्राण यज्ञ में सहभागिता करते हुए आगरा के विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने अध्यक्ष टीएन अग्रवाल के निर्देशन में व्यापार मंडल के बैनर तले आज 2100 थैले- थाली की दूसरी खेप आरएसएस के पदाधिकारियों को सौंपी।

Jan 12, 2025 - 21:53
 0
महाकुंभ में मकर संक्रांति पर प्रसाद के लिए 56 तरह के पेठा भेज रहे हैं आगरा के व्यापारी
महाकुंभ में मकर संक्रांति पर प्रसाद के लिए 56 तरह के पेठा भेज रहे हैं आगरा के व्यापारी

व्यापार मंडल  के उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल  के नूरी गेट स्थित  प्राचीन  पेठा पर आयोजित  कार्यक्रम में आरएसएस के पदाधिकारी हरीशंकर और केशव शर्मा ने सामाजिक क्षेत्र में आगरा के व्यापारिक संगठन के योगदान  को सराहा। 

सहयोगियों  में  बृजमोहन रेपुरिया ,विजय बंसल, संदीप गुप्ता, सुरेश बरेजा, साहूकार सिंह, अंशुल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, बंशीधर पंजवानी, कमल राठौर, पुनीत पंवार ,साध्वी सूर्य कुमारी, शकुंतला पंवार  नवीन गोयल, मधु , किशन-रिचा, नीतेश अग्रवाल और अतुल बंसल शामिल हैं। 

प्रकल्प प्रभारी राजेश अग्रवाल व राजीव  गुप्ता ने बताया कि इससे  पहले जिला 1100 थैले- थाली की एक खेप संघ के विभाग  प्रचारक आनंद को भेंट की गई थी। कार्यक्रम  में अशोक मंगवानी, कन्हैयालाल राठौड़, राकेश बंसल, राजेन्द्र सचदेवा, देवेंद्र अग्रवाल, डा.धीरज वर्मा, रीतेश राठौड़, देवेंद्र अग्रवाल, दुष्यंत अग्रवाल, पुनीत पोद्दार व नंदकिशोर गोयल मौजूद  रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow