खजुराहो फ़िल्म फेस्टिवल मेँ आगरा की फ़िल्म तलाक़ अब नहीं को मिला सम्मान
आगरा। आरए मूवीज़ के बैनर तले बनी फ़िल्म "तलाक़ अब नहीं " को खजुराहो इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के दसवें संस्करण मेँ मुख्य रूप से सम्मानित किया गया। सम्मान फेस्टिवल के चेयरमैन राजा बुंदेला ने दिया। फ़िल्म के लेखक निर्देशक सूरज तिवारी हैँ। प्रोडूसर रंजीत सामा हैँ।
सूरज तिवारी महोत्सव मेँ भाग लेने के लिए फ़िल्म के सेलेक्ट होने के बाद गए थे। खजुराहो मेँ कई देशों की फिल्मों ने भाग लिया था। 7 दिवसीय महोत्सव मेँ देश-विदेश की फिल्मों के साथ-साथ हर प्रदेश के फोक नृत्य और गायन आदि का रोज़ाना मंच पर प्रदर्शन होता रहा।
आगरा से भाग लेने वाली और सेलेक्ट होकर सम्मान लेने वाली ये इकलौती फ़िल्म थी। इस फ़िल्म मेँ ज्यादा से ज्यादा आगरा के कलाकारों को काम दिया गया हैँ। संगीत शिवि सरिन का है।
What's Your Reaction?