आगरा के बड़े चांदी कारोबारी अवधेश अग्रवाल की देर रात पटना में गोली मारकर हत्या
आगरा। आगरा के एक बड़े चांदी कारोबारी अवधेश अग्रवाल की बीती रात पटना में उन्हीं के आवास के भीतर गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात पटना के बाकरगंज इलाके में हुई। घटना की सूचना मिलने के बाद अवधेश अग्रवाल के परिवारजन आगरा से पटना के लिए रवाना हो गए हैं। आगरा में अवधेश अग्रवाल का परिवार परिणय कुंज में रहता है।
- पटना में भी था मृतक का चांदी का कारोबार, शॉप से घर पहुंचने के कुछ देर बाद हुई वारदात, एक अपराधी सीसीटीवी में कैद
लगभग 65 वर्षीय अवधेश अग्रवाल का आगरा के अलावा पटना में भी चांदी का व्यवसाय है। बाकरगंज इलाके में उनकी शॉ मिठाई की बड़ी शॉप है। शॉप के पास ही उन्होंने एक अपार्टमेंट में फ्लैट ले रखा था। शॉप पर अपने कुछ लोग बैठा रखे थे। अवधेश अग्रवाल समय समय पर आगरा से पटना जाकर कारोबार के रिपोर्ट लेते रहते थे। अवधेश इन दिनों भी पटना गए हुए थे कि उनके साथ यह वारदात हो गई।
रविवार की देर रात अवधेश अग्रवाल अपनी शॉप से निकलकर पास ही स्थित अपार्टमेंट में अपने फ्लैट में पहुंचे। कुछ समय बाद फ्लैट में आए बदमाश ने उनके ऊपर एक एक कर तीन गोलियां दागी, जिससे वे लहूलुहान होकर वही गिर पड़े।
यह घटना रात 12:30 बजे पीरबहोर थाना क्षेत्र के बाकरगंज में इमामबाड़ा के पास हुई। 65 साल के अवधेश अग्रवाल मूल रूप से आगरा के रहने वाले थे और पटना में अपने कारोबार के सिलसिले में आए हुए थे। खेतान मार्केट के पास उनकी मिष्ठान की शॉप है। पटना मे ही चांदी के व्यवसाय मे भी थे।
हत्या का शक उनके ही परिचित पर है। चर्चा है कि अवधेश अग्रवाल की हत्या चांदी के कारोबार में पैसे के लेन-देन को लेकर हुई है। हालांकि, पटना पुलिस घटना के कारण के बारे में कुछ भी बताने से मना कर रही है।
सूचना मिलने के बाद पीरबहोर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की। बताया जाता है कि रविवार की रात मिठाई की दुकान बंद करने के बाद वह रात करीब 11:30 के बीच में घर पहुंचे। एक घंटे बाद एक-दो लोग उनके फ्लैट में घुस और उन्हें तीन गोलियां मार दीं। गोली चलने की आवाज सुन कर आसपास के लोग दौड़े दौड़े लहुंचे तो देखा कि अग्रवाल अग्रवाल खून से लथपथ हैं। आनन- फानन में उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इलाके के थानेदार ने बताया कि पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुटी है। अपराधियों की पहचान की जा रही है। हत्या क्यों हुई, इसका भी पता लगाया जा रहा है।
घटनास्थल पर मिले सीसीटीवी फुटेज में एक अज्ञात व्यक्ति को देखा गया है, जो घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। एक जानकारी यह यह भी है की बदमाश कई थे। उनका अवधेश से विवाद भी हुआ था।
मृतक अवधेश अग्रवाल के बारे में पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि वे काफी मिलनसार थे और किसी से कोई विवाद नहीं था। ऐसे में उनकी हत्या के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने अवधेश अग्रवाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है।
सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है कि हमलावर टोपी पहने हुए था और पीछे से आकर अवधेश अग्रवाल पर गोलियां चला दीं।
What's Your Reaction?