अग्रबंधु समिति का दूसरा रक्तदान शिविर आठ दिसंबर को

आगरा। अग्र बंधु समन्वय समिति आगामी आठ दिसंबर को कमला नगर स्थित लोकहितम ब्लड बैंक पर रक्तदान शिविर आयोजित करेगी। इसके लिए जिम्मेदारियां भी तय कर दी गई हैं।

Nov 20, 2024 - 11:32
 0
अग्रबंधु समिति का दूसरा रक्तदान शिविर आठ दिसंबर को
अग्रवंधु समन्वय समिति की बैठक में मौजूद सदस्य।

 इस आयोजन के लिए डॉ. अशोक अग्रवाल की अध्यक्षता में बल्केश्वर में पार्वती घाट स्थित सकारात्मक भवन में हुई बैठक में दूसरा रक्तदान शिविर लगाने का निर्णय हुआ। इस शिविर में 18 से लेकर 60 वर्ष तक उम्र के लोग रक्तदान करेंगे।

 

शिविर के लिए सचिन मित्तल को संयोजक, गौरव बंसल, राजेश प्रकाश मित्तल,  अशोक अग्रवाल,  अनिल अग्रवाल सह संयोजक, और अमित ग्वाला सर्व व्यवस्था प्रमुख बनाए गए हैं। समिति के मार्गदर्शक वी के अग्रवाल ने रक्तदान की अपील करते हुए कहा कि इसससे किसी मरीज के जीवन की रक्षा तो होगी ही, हमारा शरीर भी स्वस्थ रहेगा।

 

बैठक में समिति के मुख्य संरक्षक संतोष गोयल, रवि अग्रवाल, पंकज अग्रवाल,  मनीष अग्रवाल मीडिया प्रभारी,  सतीश अग्रवाल,  अरविन्द अग्रवाल,  आशा अग्रवाल,  राजकुमारी,  बेबी अग्रवाल,  आरती  आदि सदस्य मौजूद रहे।

SP_Singh AURGURU Editor