अग्रबंधु समन्वय समिति ने 300 यूनिट रक्तदान कर मिसाल कायम की
आगरा। एक रक्तदान, बचाए तीन जान। संसार में इससे बढ़कर नहीं कोई भी दान। सेवा कार्य की इस विचारधारा के साथ अग्रबंधु समन्वय समिति ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
- द्वितीय रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी दिखाया उत्साह
शिविर में उमड़ी रक्तदान करने वालों की भीड़ सेवा के जज्बे को बयां कर रही थी। पुरुषों के साथ महिलाएं भी बढ़चढ़ कर रक्तदान की इस सेवा में सहयोग देने पहुंचीं।
संयोजक पार्षद मुरारी लाल गोयल ने बताया कि दूसरी बार विशाल रक्तदान शिविर संस्था द्वारा लगाया गया है। शिविर में सहयोग प्रदान करने के लिए आगरा सहित अन्य शहरों से भी लोग पहुंचे। दानदाताओं की भारी भीड़ ने रक्तदान के संकल्प को और अधिक दृढ किया है।
500 से अधिक लोग रक्तदान के लिए पहुंचे, किंतु जांच के बाद करीब 300 यूनिट रक्त ही लिया गया। रक्तदान से पूर्व दानदाताओं की आवश्यक जांच की गयीं। रक्तदान के बाद सभी के लिए जूस एवं प्रसादी की व्यवस्था भी रखी गयी।
What's Your Reaction?