बास्केटबॊल प्रतियोगिता में आगरा की टीम ने गोरखपुर को हरा तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया
आगरा। गोरखपुर में हुई राज्य आमंत्रण पुरुष प्रतियोगिता में आगरा की बास्केटबॉल टीम ने महाराणा प्रताप कॉलेज गोरखपुर को 68-59 से हराकर तीसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया।
बास्केटबॉल संघ के सचिव डॉक्टर हरि सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आगरा की टीम के तीसरा स्थान प्राप्त करने पर टीम को पुरस्कार के रूप में 30000 रुपये की धनराशि, खिलाड़ियों को ट्रैकसूट, मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। आगरा बास्केटबॉल की टीम में आशीष,पवन, देव राघव, शिवम, आशीष दुबे, दीपक, दिव्यांश, नितिन, नरेश, उदित, अभिनव, आदित्य और कोच मनीष कुमार वर्मा थे।
टीम के शानदार प्रदर्शन पर बास्केटबॉल संघ के सचिव डॉक्टर हरि सिंह, अध्यक्ष सुधीर नारायण सयुंक्त सचिव डॉक्टर रीनेश मित्तल, सचिन दत्त,शैलेंद्र सोनी, राहुल सक्सेना, हरेंद्र शर्मा, दीपक कुमार, कुलदीप सिंह, मनीष, श्यामवीर सिंह, प्रतिभा जैन, संतोष कुमार, अनिल कुमार, सविता श्रीवास्तव आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।
What's Your Reaction?